Tue. Nov 26th, 2024

थाना डालनवाला में हुई हत्या में फरार अभियुक्त को देहरादून पुलिस ने किया राजस्थान से गिरफ्तार

थाना डालनवाला में हुई हत्या में फरार अभियुक्त को देहरादून पुलिस ने किया राजस्थान से गिरफ्तार

(संवाददाता Uk sahara)

देहरादून। दिनांक: 01-04-2022 की प्रात: थाना डालनवाला को सूचना प्राप्त हुई कि करनपुर क्षेत्र में निवासरत एक व्यक्ति सुरेन्द्र कुमार जयसवाल का शव उनके आवास 68-करनपुर में पडा है, जिनकी सम्भवतः हत्या की गयी है। उक्त सूचना से उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराते हुए प्रभारी निरीक्षक डालनवाला मय पुलिस बल के तत्काल मौके पर पहुंचे, मौके पर श्री सुरेन्द्र कुमार जयसवाल का शव घर की दूसरी मंजिल पर पडा हुआ था, जिनके गले पर काले रगं के बैग की फीती लिपटी हुई थी। प्रथम दृष्टया बैग की फित्ती से गला घोंटकर मृतक की हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा था। मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाकर फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी करते हुए आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी।

घटना के समबन्ध में मृतक के परिजनों को अवगत कराते हुए मौके पर बुलाया गया, जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक सुरेन्द्र कुमार जयसवाल वन विभाग से सेवानिवृत्त थे तथा लगभग पिछले 25 वर्षों से अपने परिवार से अलग करनपुर स्थित उक्त आवास में अकेले रह रहे थे। घटना के सम्बन्ध में मृतक की पत्नी श्रीमती आशा जयसवाल पत्नी स्व0 श्री सुरेन्द्र कुमार जयसवाल निवासी: 16 अखाडा मोहल्ला कोतवाली नगर द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना डालनवाला में अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया।


घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय के निर्देशानुसार घटना के अनवारण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय के पर्यवेक्षण में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीमों द्वारा घटना के अनावरण हेतु मृतक के घर में हो रहे निर्माण कार्य में लगे मजदूरों व आस-पास के लोगों से पूछताछ करते हुए घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का गहनता से विश्लेषण किया गया, साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए सर्विलांस के माध्यम से संदिग्ध नम्बरों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के दौरान दिनांक: 30-03-2022 की रात्रि मृतक के घर पर एक संदिग्ध व्यक्ति जाते हुए तथा दिनंाक: 01-04-2022 की प्रात: घर से बाहर आते हुए दिखाई दिया।

जिसके सम्बन्ध में मृतक के घर पर निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से जानकारी करने पर उनके द्वारा उस व्यक्ति की पहचान राहुल कुमार के रूप में की गयी तथा बताया कि मृतक द्वारा उक्त व्यक्ति को अपना भतीजा बताते हुए उनसे मिलवाया था तथा घटना के बाद से ही उक्त व्यक्ति घर से गायब है। मृतक के परिजनों से इस सम्बन्ध में जानकारी करने पर उनके द्वारा मृतक उपरोक्त का राहुल कुमार नाम का कोई भतीजा अथवा रिश्तेदार नहीं होना बताया गया। मृतक के काल डिटेल के अवलोकन से अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र सुरेश सिंह निवासी: ग्राम नगला फौजदार थाना बहज, जिला भरतपुर राजस्थान का घटना में संलिप्त होना प्रकाश में आया। जिस पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना डालनवाला तथा एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सभी सम्भावित स्थानों पर दबिशें दी गयी परन्तु अभियुक्त घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *