Sat. Apr 5th, 2025

थाना घनसाली से फरार 02 अभियुक्त गण/वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना घनसाली से फरार 02 अभियुक्त गण/वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

टिहरी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना हाजा के अन्तर्गत वांछित वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस टीम गठित कर माननीय न्यायालय श्रीमान ज्यूडिशियल मजि0 ऋषिकेश महोदय के आदेश/एनबीडब्ल्यू सम्बन्धित वाद संख्या 673/22 अन्तर्गत 138 एनआई एक्ट के क्रम में अभि0 मंगल सिंह को तथा माननीय न्यायालय श्रीमान न्यायिक मजि0 महोदय नई टिहरी के आदेश/एनबीडब्ल्यू सम्बन्धित वाद सं0 200/2022 अन्तर्गत धारा 28डीवी एक्ट , में अभि0 विनोद लाल को उनके घर पर दबिश देकर ग्राम चामी से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण/वारंटी को बाद मेडिकल परीक्षण के माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

नाम पता अभियुक्त गण-
1.अभि0 मंगल सिंह खत्री उम्र 54 वर्ष , प्रो0 खत्री बिल्डिंग मेटिरियल वैल्डिंग स्टोर पैट्रोल पंप के पास मेन बाजार घनसाली हाल पता ग्राम चामी पट्टी नैलचामी ।

विनोद लाल उम्र 35 वर्ष पुत्र श्री दलपति ग्राम चामी पट्टी नैलचामी थाना व तहसील व थाना घनसाली जिला टिहरी गढवाल ।
पुलिस टीम थाना घनसालीः-
1.अ0उ0नि0 शिवशंकर उनियाल
2.अ0उ0नि0 राकेश राणा
3.हे0का0 129 विनोद कुमार थाना घनसाली, टिहरी गढवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *