डीजी सूचना बने आईएएस अधिकारी रणवीर सिंह चौहान
देहरादून । मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सूचना महानिदेशक के पद पर ईमानदार छवि के आईएएस अधिकारी रणवीर सिंह चौहान को जिम्मेदारी सौंपी है। चौहान के पास एमडीडीए समेत कई बड़े महकमे भी हैं। सरकार ने उनसे मीडिया और सराकर के बीच बेहतर समन्वय के साथ काम करने की अपेक्षा की है।
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने ईमानदार छवि के अधिकारियों को महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी सौंपनी शुरू कर दी है। आईएएस शैलेश बगोली के बाद मुख्यमंत्री ने आईएएस रणवीर सिंह चौहान को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप दी है। चौहान के पास एमडीडीए, परिवहन जैसे महत्वपूर्ण विभाग की भी जिम्मेदारी है। अब महानिदेशक सूचना और अपर सचिव सूचना की जिम्मेदारी सौंपने से उनका कद और बढ़ा दिया है। इधर, जल्द कुछ ज़िलों के साथ ही शासन के विवादित और चर्चित अफसरों पर भी गाज गिर सकती है।
आपको बता दें पीसीएस अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट जो पूर्व मुख्यमंत्री के बेहद करीबी थे उन्हीं के कारण मीडिया से तालमेल सही ना होने के चलते पूर्व मुख्यमंत्री की लुटिया डूबी क्योंकि मेहरबान सिंह बिष्ट कभी भी मीडिया से तालमेल नही बना पाए।