Sun. Nov 24th, 2024

डीएम ने दी नगर निगम को प्रत्येक दिन नदी से कूड़ा उठान करने की हिदायत

देहरादून । जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने राजीवनगर स्थित रिस्पना नदी में नगर निगम द्वारा कूड़ा/मलवा उठाये जाने के कार्य की प्रगति का अवलोकन करने हेतु स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम को प्रत्येक दिन नदी से कूड़ा उठान करने की हिदायत दी तथा नदी में डाले जा रहे गन्दे नालों की टैपिंग कार्य करने को कहा। उन्होंने मौके पर नदी के बीचोबीच चैनलाईज कार्य करते हुए पानी की निकासी कराए जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्हेांने कहा कि सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुचाने वालों पर जुर्माना लगायें।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर निगम को रिस्पना नदी को पुर्नजीवित कराए जाने वाले प्रस्तावित आंगणन के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में कहा कि इस कार्य हेतु कार्यदायी संस्था नगर निगम अपने संसाधनों से तत्काल कार्य शुरू करें तथा अवशेष कार्यो हेतु बजट की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने सिंचाई विभाग को चैनलाईज का कार्य शुरू करने के साथ ही जल निगम को सीवर के निष्पादन एवं गन्दे पानी के नालों को टैपिंग के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस पर जन निगम के अभियन्ता द्वारा बताया गया कि रिस्पना नदी में 177 नालों की टैपिंग की जानी है, जिसमें से 57 नालों के स्ट्रेक्चर तैयार कर लिए गए हैं तथा आगामी 1 सप्ताह में 20 नालों का टैपिंग कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। स्थलीय निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, नगर निगम के आर के जोशी समेत जल निगम के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *