जबरन फीस लेने पर दो स्कूलों को नोटिस जारी
हरिद्वार में कनखल और रोशनाबाद के एक-एक निजी स्कूलों के जबरन फीस वसूलने के मामले में खंड उप शिक्षाधिकारी ने नोटिस जारी किया है। साथ ही दो दिन में नोटिस का जवान नहीं देने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
दरअसल, 22 अप्रैल को प्रदेश में शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं निजी स्कूलों को छात्र-छात्राओं की फीस या शुल्क जमा करने के लिए अनुमति दी गई थी। साथ ही अनुमति में यह भी स्पष्ट गया था कि अभिभावक स्वेच्छा से शुल्क जमा कर सकेंगे। स्कूल उनपर दबाव नहीं बनाएंगे। स्थिति सामान्य होने तक शुल्क भुगतान के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। यहीं नहीं विद्यालय में कार्यरत शिक्षक कार्मिकों का मासिक वेतन का भुगतान नियमित रूप से किया जाएगा।