चार वर्षों से फरार अपराधी पुलिस की गिरफ्त में
(संवाददाता Uk Sahara)
देहरादून। वर्तमान में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, के निर्देशन में सम्पूर्ण राज्य में मफरूर/वांछित/ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों/एस0ओ0जी0 प्रभारी के साथ गोष्ठी कर उक्त अभियान के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत करते हुए अलग-अलग टीमें गठित करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में पुलिस अधिक्षक नगर व पुलिस उपाधीक्षक मसूरी/सदर के निर्देशन में तथा एस0ओ0जी0 प्रभारी के नेतृत्व में मफरूरों/वांछितो की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया तथा जनपद के समस्त मफरूरों के सम्बन्ध में जानकारी जुटाई गई।
थाना पटेल नगर पर पंजीकृत मु0अ0स0 94/15 धारा 363/366A/376 भादवि व 3/4 पोक्सो अधि0 बनाम मुनाजिर, जिसमें पूर्व में वर्ष 2015 में अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था तथा करीब 02 वर्ष जेल मे रहने के बाद जमानत पर छूटने के उपरान्त अभियुक्त फरार हो गया था, जिसे माननीय न्यायालय द्वारा वर्ष 2017 में मफरूर घोषित किया गया था। मफरूर अभियुक्त के लगातार फरार होने के कारण श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र महोदय द्वारा वर्ष: 2020 में अभियुक्त पर 5000/; रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।
अभियुक्त की तलाश हेतु पूर्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के मसकन व सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी थी, परन्तु अभियुक्त के सम्बन्ध में कोई खास जानकारी प्राप्त नहीं हो पायी। पुलिस द्वारा सर्विलांस व मुखबिर के माध्यम से अभियुक्त के सम्बन्ध में लगातार जानकारी की जा रही थी, इसी बीच पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम उक्त मफरूर अभियुक्त के अलग-अलग स्थानों पर अपना नाम तथा मोबाईल नम्बर बदलकर रहने तथा कुछ समय पूर्व अभियुक्त के पंजाब राज्य में होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। जिस पर टीम द्वारा पंजाब में सम्भावित जगहों पर दबिश दी गयी लेकिन मफरूर मुनाजिर वहां से भी फरार हो गया, उसके उपरान्त टीम द्वारा मफरूर की गिरफ्तारी के लिये प्रयास में लगी रही और पुनः मुखबिर की सूचना के आधार पर मफरूर के ठाणे मुम्बई में रहने की सूचना प्राप्त हुई तथा यह भी जानकारी प्राप्त हुई की वहां वह पठानवाड़ी क्षेत्र में नाम बदलकर दिहाड़ी मजदूरी का कार्य कर रहा है।
उक्त सूचना के सम्बन्ध में उच्चधिकारीयों को अवगत कराया गया तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों/निर्देशोनुसार एस0ओ0जी0 की एक टीम को आवश्यक दिशा- निर्देश देकर दिनांक 27/07/2021 को रवाना किया गया। टीम द्वारा ठाणे मुम्बई पहुचं कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर जानकारी प्राप्त की गई तो ज्ञात हुआ की फरार अभियुक्त अपना नाम बदलकर अंजार नाम से पठानवाड़ी में रहकर मजदूरी का कार्य कर रहा है, टीम द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से अभियुक्त के सम्बन्ध में सुरागरसी-पतारसी की गयी तथा दिनांक 29/07/2021 को फरार अभियुक्त मुनाजिर को दहिसर चैक नाका, होटल सागर के सामने काशमीरा ठाणे मुम्बई से समय 16ः15 बजे गिरफ्तार किया गया तथा दिनांक 30/07/2021 को ठाणे मुम्बई की सम्बन्धित कोर्ट में पेश कर देहरादून कोर्ट में पेश करने हेतू 02 दिवस का ट्रांजिट रिमांड प्राप्त किया गया।
जिसे आज न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया जायेगा। अभियुक्त की गिरफ्तारी पर पीड़ित के परिजनों व जनता में विश्वास बढ़ा है तथा पीड़ित व पीड़ित के परिजनों तथा जनता द्वारा पुलिस की सराहना करते हुये भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी है।
घटना का विवरण:-
अभिुयक्त द्वारा वर्ष 2015 में थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत बन्जारावाला से 12 वर्षीय नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर बिहार ले गया था, जहां अभियुक्त द्वारा उक्त नाबालिक युवती के साथ बलात्कार किया गया था। पुलिस टीम द्वारा उक्त नाबालिक युवती को पानीपत हरियाणा से बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वर्ष 2017 में जमानत पर छूटनेे के बाद वह देहरादून से फरार होकर बिहार चला गया था, परन्तु पुलिस द्वारा उसकी तलाश हेतु लगातार उसके घर व सम्भावित ठिकानो पर दबिश दिये जाने के बाद वह घबराकर वहां से पजांब व महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर नाम बदल-बदलकर रहने लगा तथा दिहाडी मजदूरी का काम करके अपना जीवन यापन कर रहा था।
नाम/पता अभियुक्त –
01: मुनाजिर पुत्र मौ0शब्बीर निवासी ग्राम बलवा थाना महलगाॅव जिला अररिया बिहार उम्र-26 वर्ष।
ईनाम राशी :-
5000/- रू0 (पांच हजार रुपये)
पर्यवेक्षण अधिकारी :-
01- सरिता डोभाल, पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून।
02- नरेंद्र पंत पुलिस उपाधीक्षक मसूरी/एस0ओ0जी0 देहरादून।
03- अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक सदर।
एस0ओ0जी0 टीम:-
01- नदीम अतहर, प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी0 देहरादून।
02- एस0आई0 दीपक धारीवाल, एस0ओ0जी0 देहरादून।
03- कां0 पंकज एस0ओ0जी0 देहरादून।
04- कां0 अरशद अली एस0ओ0जी0 देहरादून।
05- का0 विपिन राणा, एस0ओ0जी0 देहरादून।
06- कां0 अमित, एस0ओ0जी0 देहरादून।
07-कां0 ललित, एस0ओ0जी0 देहरादून।
08- कां0 किरण कुमार, एस0ओ0जी0 देहरादून।
09- कां0 आशीष शर्मा, एस0ओ0जी0 देहरादून।
थाना पटेलनगर टीम :-
01: प्रदीप कुमार राणा, प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर
02: भुवन चन्द्र पुजारी, व0उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर
03: कां0 राजीव कुमार, कोतवाली पटेलनगर
….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)