गुजरात में कोरोना पर कंट्रोल नहीं, एक सप्ताह में 47% बढ़े पॉजिटव केस
गुजरात में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीते एक सप्ताह में पॉजिटिव केस में 47 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। राज्य में बीते दो मई तक कुल 5054 कोरोना मरीज थे। वहीं, आठ मई को इसकी संख्या बढ़कर 7403 हो गई है। साथ ही साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या में 71.37 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इसकी संख्या 236 से बढ़कर 449 हो गई है। आज की बात करें तो गुजरात में 390 पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है। इसके अलावा महामारी से 24 लोगों की मौत की भी खबर है। गुजरात के कुल पॉजिटिव केस का 88.8 प्रतिशत सिर्फ तीन जिलों से है। अहमदाबाद में अभी तक 5260, सूरत में 824 और वड़ोदरा में 465 कोरोना मरीज की पहचान हुई है। गुजरात के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव जयंती रवि ने बताया कि राज्य में अभी तक एक लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। यह टेस्ट हम पूलिंग विधि के माध्यम से कर रहे हैं। एक से अधिक नमूनों का विश्लेषण एक साथ त्वरित परिणामों के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि अभी तक 1872 लोग स्वस्थ होकर वापस घर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि बीते एक सप्ताह में रिकवरी रेट में 374 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।