कौन पार्टी करेगी पहले प्रत्याशियों की सूची जारी
कौन करेगा प्रत्याशियों की सूची जारी, इसी में अटकी भाजपा और कांग्रेस
(संवाददाता Uk Sahara)
देहरादून । उत्तराखंड में सबसे पहले चरण यानी 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। करीब 25 दिन बाकी रह गए हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की अभी तक प्रत्याशियों की पहली लिस्ट भी जारी नहीं हो सकी है। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में पहली बार चुनाव में किस्मत आजमाने उतरी आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की तीन लिस्ट जारी कर दी है।
जिसमें पार्टी ने 51 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। लेकिन भाजपा और कांग्रेस के बीच ‘पहले आप पहले आप’ की सियासी प्रतियोगिता चल रही है। देवभूमि की जनता रोज सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्ष कांग्रेस के प्रत्याशियों को लेकर आस लगाए हुए रहती है। लेकिन उसे यही सूचना मिलती है अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। सही मायने में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के रणनीतिकार और आलाकमान इतने उलझे हुए हैं कि अभी तक अपने प्रत्याशियों के नाम भी सार्वजनिक नहीं कर पा रहे हैं।
अब उत्तराखंड की जनता भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों का नाम जानने के लिए उत्सुक है। लेकिन अभी दोनों पार्टियों ने अपने-अपने कैंडिडेट के नाम उजागर नहीं किए हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि दोनों दलों में फूट होने का डर सता रहा है। कांग्रेस चाहती है कि पहले भाजपा अपने नामों का एलान करें तो भाजपा भी चाहती है पहले कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करें। अभी कुछ दिनों पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बयान दिया था कि हम भाजपा की जारी होने वाली प्रत्याशियों की लिस्ट पर निगाह लगाए हुए हैं।
यहा हम आपको बता दें कि कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए थे। पार्टी पहली लिस्ट जारी भी करने वाली थी। लेकिन ऐन मौके पर भाजपा से बर्खास्त किए गए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कांग्रेस की जारी होने वाली प्रत्याशियों की सूची पर ‘ब्रेक’ लगा दिया है। वहीं दूसरी ओर तीन दिन से हरक सिंह रावत को लेकर कांग्रेस में शामिल होने पर पार्टी के अंदर एक राय नहीं बन पा रही है। विधानसभा चुनाव प्रभारी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरक सिंह रावत की कांग्रेस में एंट्री नहीं चाहते हैं। बता दें कि इन दोनों नेताओं के बीच 36 का आंकड़ा जगजाहिर है।
इसी को लेकर मंगलवार दोपहर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि हरीश रावत मेरे बड़े भाई हैं। मैं उनसे सौ बार माफी मांग सकता है, मैं उत्तराखंड का विकास चाहता हूं। फिलहाल हरीश रावत का इस मामले में कोई ताजा बयान नहीं आया है। लेकिन बताया जा रहा है कि पार्टी हाईकमान ने हरीश रावत को मना लिया है। हरक सिंह रावत आज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। वहीं दूसरी ओर भाजपा भी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी नहीं कर सकी है। बीजेपी आलाकमान भी कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने का इंतजार कर रहा है। दोनों दलों के प्रत्याशियों के नामों के एलान को लेकर जनता में उत्सुकता बढ़ती जा रही है।
….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)