कांस्टेबल 943 मोहन सिंह कोतवाली डालनवाला ने किया ये काम,चारो ओर हो रही है तारीफ
देहरादून । कोविड-19 कंट्रोल रूम पुलिस लाइन देहरादून से कांस्टेबल 943 मोहन सिंह कोतवाली डालनवाला को सूचना प्राप्त हुई की कैलाश हॉस्पिटल में कॉविड मरीज विपिन राणा पुत्र स्वर्गीय सिंह राणा उम्र 47 वर्ष निवासी नेहरू कॉलोनी देहरादून एडमिट है, जिनकी स्थिति काफी खराब है ,जिनके जीवन को बचाने के लिए एक यूनिट A+ प्लाज्मा की आवश्यकता है।
इस सूचना पर कांस्टेबल मोहन सिंह द्वारा सेवा भाव से विपिन राणा कोरोनावायरस से बचाने हेतु एक यूनिट प्लाज्मा डोनेट किया गया जिसकी कैलाश अस्पताल डॉक्टर एवं पीड़ित के परिजनों द्वारा भूरी- भूरी प्रशंसा की गई है।