उत्तराखंड राज्य में कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते बढ़ाए जाने पर लगभग सहमति
(संवाददाता Uk Sahara)
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते बढ़ाए जाने पर लगभग सहमति बन गई है। हालांकि, अभी तक 22 जून तक कोरोना कर्फ्यू था जिसे अब 29 जून तक बढ़ाए जाने पर विचार किया जा रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले में काफी कमी देखी जा रही है। बावजूद इसके राज्य सरकार आगामी तीसरी लहर की दस्तक की संभावना को देखते हुए कोई भी लापरवाही नहीं बरतना चाहती।
देखते हुए एक हफ्ता और कोरोना कफ्यू को बढ़ाया जा सकता है। बशर्ते छूट के दायरे को भी बढ़ाए जाने पर जोर दिया जा रहा है। क्योकि सरकार पर व्यापारियों का भारी दबाव है लिहाजा यह भी माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में एक हफ्ता कर्फ्यू तो रहेगा लेकिन इस दौरान बाजारों को 5 दिनों के लिए खोलने की अनुमति मिल सकती है इसके अलावा सरकारी कार्यालय जो अब तक बंद थे उनको भी 50% उपस्थिति के साथ खोला जा सकता है। यही नहीं, रेस्टोरेंट भी 50 फ़ीसदी लोगों के साथ खोलने पर विचार किया जा रहा है।
….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)