इंटरनेट का प्रयोग करते समय हमेशा सतर्क रहें : अजय सिंह
देहरादून। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया करनपुर जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा थाना साईबर क्राईम पर शिकायत दर्ज करायी गयी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके मित्र की फोटो वॉट्सअप प्रोफाईल मे लगाकर उन्हे वाट्सअप वायस कॉल की गयी तथा स्वयं के हास्पिटल मे एडमिट होना तथा मदद हेतु 50000/- रुपये की मांग की गयी। शिकायतकर्ता द्वारा उक्त को अपना मित्र समझकर बताये गये बैंक खाते में 50000/- रुपये स्थानान्तरित कर दिये गये । उक्त प्रार्थना पत्र की जांच उ0नि0 निर्मल भट्ट द्वारा की गयी, जांच उपरान्त प्रकरण में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
2- जनपद देहरादून निवासी महिला द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन, देहरादून को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया, जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उनको अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर उनके द्वारा की गयी ऑनलाईन शॉपिंग की धनराशि वापस कराने की बात कही गयी जिस पर विश्वास करते हुये शिकायतकर्ता द्वारा उक्त व्यक्ति को अपने डेबिट कार्ड सम्बन्धी गोपनीय जानकारी तथा ओ0टी0पी0 प्रदान कर दिया गया जिस पर उनके खाते से रु0 69000/- की निकासी हो गयी ।
उक्त प्रार्थना पत्र से साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून के कानि0 मनोज बेनीवाल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित गेटवे से पत्राचार/समन्वय स्थापित कर साईबर अपराधी द्वारा की गयी शॉपिंग को निरस्त कराते हुये धनराशि रुपये 59,999/- शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी। संदिग्ध के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है ।
3- जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन, देहरादून को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया, जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उनको अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर स्वयं को Phonepe कस्टमर केयर अधिकारी बताते हुये फोनपे से पैसा वापस कराने की बात गयी गयी, जिस पर विश्वास करते हुये शिकायतकर्ता द्वारा विश्वास करते हुये उसके बताये अनुसार Process किया गया जिससे उनके खाते से दो बार में कुल 6440/- रुपये की निकासी हो गयी ।
उक्त प्रार्थना पत्र से साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून के उ0नि0 राजेश ध्यानी द्वारा जांच की जा रही है तथा प्रकरण में कानि0 नरेश चन्द्र द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित गेटवे पेटीएम से पत्राचार/समन्वय स्थापित कर रुपये 5440/- शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराये गये। संदिग्ध के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है ।
4- रूद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें उनके द्वारा बताया गयाकि अज्ञात कॉलर द्वारा स्वयं को उनका परिचित बताकर धनराशि उनके अकाउंट में भेजने की बात कही गयी जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा उक्त को अपना परिचित समझकर 64,000/- रूपये उनके खाते में स्थानान्तरित कर दी गयी । जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र के उप निरीक्षक विनोद जोशी व कानि0 रवि बोरा द्वारा रुचिपूर्वक त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बंधित मर्चेंट/गेटवे/बैंक से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर 60,000/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराये गये।
जिसके उपरांत शिकायतकर्ता द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए साइबर थाना पुलिस कुमाऊँ परिक्षेत्र का आभार प्रकट किया गया।
साईबर सुरक्षा टिप
अधिकांशतः देखा गया है कि साईबर ठगो द्वारा स्वयं को भारतीय सेना में कार्यरत बताते हुये सामान को खरीदने या बेचने हेतु सोशल साईट्स पर संपर्क किया जा रहा है, ऐसे मामलो में सावधानी बरते । किसी भी दशा में अग्रिम भुगतान न करें, सामान प्राप्त होने पर ही भुगतान करें ।
कभी भी किसी से अपने डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड की जानकारी शेयर न करें । कोई भी बैंक या वॉलेट आपको फोन कर आपकी बैंकिग डिटेल नही मांगता है ।
इंटरनेट का प्रयोग करते समय हमेशा सतर्क रहें ।
किसी भी सोशल साईट्स पर कम कीमत पर सामान खरीदने के विज्ञापन देखकर लालच में न आये, अधिकृत एवं विश्वसनीय वेबसाईटो से ही ऑनलाईन सामान खरीदे । सामान आर्डर करते समय COD (Cash on Delivery) विकल्प का प्रयोग करें ।
कृपया गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन पर किसी कम्पनी / बैंक का कस्टूमर केयर नम्बर न ढूंढें । कस्टमर केयर का नम्बर सम्बन्धित कम्पनी / बैंक की अधिकारिक वैबसाईट से ही देखें ।
किसी भी साईबर शिकायत / सुझाव के लिए–
संपर्क: 0135-2655900
email- ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in
फेसबुक – https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/
“हो सकती है आपको बाधा, न करें अपनी निजि जानकारी साँझा”