अमित तड़ियाल जिला अध्यक्ष NSUI को जयपुर राजस्थान से टिहरी पुलिस ने किया सकुशल बरामद
गुमशुदा अमित तड़ियाल जिला अध्यक्ष NSUI को जयपुर राजस्थान से टिहरी पुलिस ने किया सकुशल बरामद
(संवाददाता एनकाउंटर समाचार)
मुनि की रेती। बीती 10.01.2025 को गुमशुदा के पिता वादी श्री दिनेश तड़ियाल निवासी वार्ड नंबर 10 ढालवाला थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा थाना मुनि की रेती पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी
गुमशुदा अमित तड़ियाल NSUI का जिला अध्यक्ष भी है ।
गुमशुदा दिनांक 08.01.2025 को समय 10.30 बजे घर से स्कुटी एविएटर यूके 14 सी-4893 लेकर निकला था किंतु उसके बाद घर वापस नहीं आया।
आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर तलाश करने हेतु थाना प्रभारी मुनि की रेती को निर्देशित किया गया।
आदेश के अनुपालन में गुमशुदगी पंजीकृत कर टीम का गठन किया गया। CCTV फुटेज की मदद से ज्ञात हुआ कि दिनांक 08.01.2025 को समय 14.05 बजे दोपहर में गुमशुदा अमित तड़ियाल होटल रोयल क्वीन Rishikesh में कमरा नंबर 102 में रुका था इसके पश्चात दिनांक 09.01.2025 के समय करीब 06.55 बजे अमित तडियाल होटल के पास ही अपनी स्कूटी खड़ी करके रोडवेज बस में बैठकर हरिद्वार चला गया था।
रोडवेज बस स्टैंड हरिद्वार की CCTV फुटेज का अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ की गुमशुदा हरिद्वार बस स्टैंड से बस में बैठकर जयपुर के लिए रवाना हो गया था। जयपुर में तलाश करने के पश्चात गुमशुदा अमित तड़ियाल को सकुशल बरामद कर परिजन के सुपुर्द किया गया है।
पुलिस टीम
1.आशीष शर्मा चौकी प्रभारी ढालवाला
2.अ0उ0नि0 सुंदरलाल CIU
3.HC 53 संदीप कुमार ।