Sat. Apr 5th, 2025

अंतर्राज्यीय गिरोह के दो चंदन तस्कर 7.560 kg चंदन की लकड़ी सहित गिरफ्तार

अंतर्राज्यीय गिरोह के दो चंदन तस्कर 7.560 kg चंदन की लकड़ी सहित गिरफ्तार

(संवाददाता Uk sahara)
देहरादून। वादी सुबोध जयसवाल पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी नागा घेर रानीपोखरी देहरादून की लिखित तहरीर बाबत घर की मेड से चंदन के पेड़ अज्ञात चोरों द्वारा काटकर चोरी करने के संबंध में लाकर दाखिल की तहरीर के आधार पर थाना रानीपोखरी में अज्ञात अभियुक्त गणों के विरुद्ध 379 आईपीसी व 4/10 उत्तर प्रदेश वन संरक्षण अधिनियम 1976 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था अभियोग के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा थाने पर एक टीम गठित की गई उपरोक्त गठित टीम द्वारा दिनांक 26.9.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा चलाए जा रहे बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन फड़ फेरी चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति करते समय रानीपोखरी ऋषिकेश रोड पर U.K.14 होटल के पास से दो व्यक्ति जिसमें से एक व्यक्ति के हाथ में एक काले रंग के लेदर के बैग को पकड़े हुए आते हुए दिखाई दिए जिन्हें रोककर पूछताछ की गई तो इनके द्वारा बताया गया कि हम लोग इत्र बेचने का काम करते हैं प्रथम दृष्टा उपरोक्त व्यक्ति बाहर से इत्र बेचने वाले प्रतीत हो रहे थे परंतु जब उपरोक्त व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ व सघन चेकिंग की गई तो इनके बैग में थाना क्षेत्र से चोरी हुई 7. 560 कि.लो. ग्राम चंदन की लकड़ी बरामद हुई जिस पर उक्त दोनों व्यक्तियों को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

अपराध करने का तरीका

अभी तो गणों द्वारा पूछताछ पर अंकित कराया की पूर्व में इत्र एवं सेंट बेचने का कार्य करते थे तथा जगह-जगह गांव में जाकर चंदन के पेड़ को देख लेते थे फिर मौका पाकर उनको रात्रि में काट देते थे और फिर उनके छोटे-छोटे टुकड़े बनाकर बैग एवं सूटकेस में भरकर वापस कन्नौज ले जाते हैं और पुनः कुछ समय पश्चात जहां जहां हमने पेड़ काटे होते हैं उन्हीं के मालिकों से मिलकर पेड़ों की जड़ों को मालिकों से मिलकर खोदकर ले जाते हैं क्योंकि इन पेड़ों की जड़ भी काफी ऊंची कीमत में बिक जाती है

नाम पता अभियुक्त गण

1-प्रेमचंद पुत्र राधेश्याम निवासी भैया पुरवा पोस्ट पेंदा बाद कन्नौज थाना कन्नौज उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष

2-दिलीप पुत्र रामभरोसे निवासी उपरोक्त उम्र 44 वर्ष

बरामदगी का विवरण

1-एक काले रंग के लेदर के बैग में 7.560 किलोग्राम चंदन की लकड़ी
2-एक सफेद कट्टे में आरी व कुल्हाड़ी

पुलिस टीम
1- शिशुपाल राणा थानाध्यक्ष रानीपोखरी
2-उपनिरीक्षक विक्रम सिंह नेगी
3-कॉन्स्टेबल 44 सचिन मलिक
4-कॉन्स्टेबल 993 कुलदीप
5-कॉन्स्टेबल 1131 धर्मेंद्र
6-कॉन्स्टेबल 321 सुनील
7- वन दरोगा राजेश राकेश कंडवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *