क्राइम - https://uksahara.com Fri, 23 Feb 2024 16:54:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 चेकिंग के दौरान आशारोड़ी बैरियर पर पशु मास तस्करो द्वारा घटना को दिया आजम https://uksahara.com/%e0%a4%9a%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%86%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80/ https://uksahara.com/%e0%a4%9a%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%86%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80/#respond Fri, 23 Feb 2024 16:54:47 +0000 https://uksahara.com/?p=32244 देहरादून। चौकी आशारोडी बैरियर पर नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा चैकिंग के दौरान बैरियर लगाकर सहारनपुर...

The post चेकिंग के दौरान आशारोड़ी बैरियर पर पशु मास तस्करो द्वारा घटना को दिया आजम first appeared on .

]]>
देहरादून। चौकी आशारोडी बैरियर पर नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा चैकिंग के दौरान बैरियर लगाकर सहारनपुर की ओर से आ रहे वाहन संख्या: यू0के0-17-ए-1891 इंडिगो मांजा को रूकने का इशारा किया गया तो वाहन चालक द्वारा वाहन की स्पीड को तेज कर ड्यूटी पर नियुक्त कां0 पोपिन कुमार को जान से मारने की नियत से उस पर गाडी चढाने का प्रयास किया गया, जिसमें पुलिस कर्मी द्वारा पीछे हटते हुए बामुश्किल अपनी जान बचायी गयी। उक्त घटना व वाहन के सम्बन्ध में जानकारी कंट्रोल रूम व उच्चाधिकारियों को दी गयी तथा कंट्रोल रूम के माध्यम से संबंधित थानों को अवगत कराते हुए उक्त वाहन की चैकिंग के निर्देश दिये गये, साथ ही आशारोडी बैरियर पर नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा अपने निजी वाहन से उक्त वाहन का पीछा किया गया।

पुलिस द्वारा की गयी घेराबंदी से वाहन सवार व्यक्तियों द्वारा उक्त वाहन को शिमला बाइपास चौक के पास रॉयल दरबार के सामने छोड़कर मौके से फरार हो गये। वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को उसमें से भारी मात्रा में अवैध रूप से तस्करी कर लाया जा रहा मुर्गे तथा बकरे का मांस बरामद हुआ। घटना के सम्बन्ध में कां0 पोपिन कुमार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेन्टाउन पर मु0अ0सं0: 13/24 धारा: 307/333/353 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा आस-पास के क्षेत्र व आने जाने वाले रास्तो के सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक किया गया तथा अभियुक्तों के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त करने के लिये सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तत्रं को सक्रिय किया गया।

मौके से बरामद वाहन को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर वाहन स्वामी के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो उक्त वाहन सुनील जोशी पुत्र सुरेन्द्र जोशी निवासी: ग्रा0 सिसोडा भगवानपुर हरिद्वार मूल निवासी: टिहरी के नाम पर दर्ज होना ज्ञात हुआ। जिस पर वाहन स्वामी से सम्पर्क करने पर उसके द्वारा उक्त वाहन को वर्ष 2015 में फाइनेंस कराने तथा किश्त न दे पाने पर वर्ष 2017 में रूडकी स्थित आई0एस0 मोटर कम्पनी द्वारा रिकवरी में उठाकर ले जाने की बात बताई गई। आई0एस0 मोटर रूडकी से सम्पर्क कर उक्त वाहन के सम्बन्ध में जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि उक्त वाहन को उनके द्वारा वर्ष 2018 में देवबंद के रहने वाले अयूब नाम के व्यक्ति को बेच दिया था। जिसके द्वारा 02 माह पूर्व उक्त वाहन को देवबंद निवासी शमशाद को बेचे जाने की बात बताई गई। पुलिस टीम द्वारा शमशाद से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया पर उससे कोई सम्पर्क नही हो पाया।

सीसीटीवी फुटेज से पुलिस टीम को चारों सदिग्ध अभियुक्तों की फोटो प्राप्त हुई, जिससे स्थानीय मुखबिर तंत्र को अवगत कराते हुए अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही तथा प्रयासों के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा कार सवार एक अभियुक्त शादमान पुत्र इरशाद निवासी बाईजोलक देवबंद को टर्नर रोड के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा कार सवार अन्य तीन व्यक्तियों के नाम हीरा निवासी देवबंद, चांद पुत्र शाहिद निवासी पठानपुरा देवबंद तथा जैद निवासी मौ0 सरसटा देवबंद बताया गया। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वाहन से बरामद मांस को वे सहारनपुर से देहरादून लेकर आ रहे थे, जिसके उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। वाहन को चांद पुत्र शाहिद चला रहा था, जिसके पास ड्राइंविग लाइसेंस तथा वाहन से सम्बन्धित कोई भी कागजात नहीं थे। उक्त वाहन को वह देवबंद निवासी शमशाद नाम के व्यक्ति से मांगकर लाया था। आशारोडी के पास पुलिस की चैकिंग को देखकर हम घबरा गये तथा पकडे जाने के डर से हमारे द्वारा वाहन को तेज गति से भगा दिया। अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर मुकदमें में धारा 34 भादवि की बढ़ोतरी की गयी है।

The post चेकिंग के दौरान आशारोड़ी बैरियर पर पशु मास तस्करो द्वारा घटना को दिया आजम first appeared on .

]]>
https://uksahara.com/%e0%a4%9a%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%86%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80/feed/ 0
पकड़ा गया दो लाख का ईनामी लुटेरा,यूपी से हुआ गिरफ्तार, https://uksahara.com/%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be-%e0%a4%97%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%88%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%b2/ https://uksahara.com/%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be-%e0%a4%97%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%88%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%b2/#respond Sat, 09 Dec 2023 11:00:44 +0000 https://uksahara.com/?p=31571 पकड़ा गया दो लाख का ईनामी लुटेरा,यूपी से हुआ गिरफ्तार, देहरादून । दौरान पुलिस पर...

The post पकड़ा गया दो लाख का ईनामी लुटेरा,यूपी से हुआ गिरफ्तार, first appeared on .

]]>
पकड़ा गया दो लाख का ईनामी लुटेरा,यूपी से हुआ गिरफ्तार,

देहरादून । दौरान पुलिस पर हमला करने रिलायंस ज्वैलरी शोरूम लूट प्रकरण में वांछित 04 अन्य अभियुक्तों की तलाश हेतु दून पुलिस तथा एस0टी0एफ0 की टीमों द्वारा अलग-अलग प्रांतो में लगातार दबिशें दी जा रही हैं। अभियुक्तों की तलाश हेतु उत्तर प्रदेश गई पुलिस टीम को दिनांक: 08-12-23 को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि डकैती की घटना में शामिल एक अभियुक्त विक्रम कुशवाहा पीलीभीत में छुपा है, जिस पर एक एसटीएफ की पुलिस टीम द्वारा जनपद पीलीभीत में कजरी निरंजनपुर कस्बे में दबिश देकर अभियुक्त विक्रम कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया, जिसे बाद पूछताछ देहरादून लाया गया। देहरादून में अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ में उसके द्वारा दिनांक: 09-11-23 को रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में अपने अन्य साथियों के साथ डकैती की घटना को अंजाम देना तथा घटना के बाद पुलिस चैकिंग से बचने के लिये घटना में प्रयुक्त पिस्टल को प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत शिमला बाईपास रोड पर जंगल में छुपाना बताया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को साथ ले जाकर पिस्टल व अन्य सामान की बरामदगी के प्रयास किये गये।

शिमला बाईपास से अन्दर जंगल में पिस्टल बरामदगी कराने के दौरान अभियुक्त द्वारा मौका देखकर पूर्व में जंगल में छुपाई गई लोडेड पिस्टल से पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने की नीयत से फायर कर दिया तथा मौके से भागने का प्रयास करने लगा, पुलिस टीम द्वारा अपने बचाव में अभियुक्त पर जवाबी फायर किया गया। जिसमेें अभियुक्त के पैर पर गोली लग गई । पुलिस द्वारा मौके पर अभियुक्त को दबोचते हुए उसके पास से लोडेड पिस्टल को बरामद करते हुए अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पूछताछ में अभियुक्त विक्रम कुशवाहा द्वारा बताया गया कि बिहार जेल में बंद अभियुक्त शशांक व सुबोध के कहने पर उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रिलायंस शोरूम में डकैती की घटना को अजांम दिया था। घटना से पूर्व दिनाँक: 31-10-23 को अभियुक्त बिहार से अपनी गैंग के अन्य साथियो रोहित व अन्नू के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से अम्बाला आया था, अम्बाला में उतरने के बाद वह सीधे बिजनौर पहुँचा, जहां 05/06 नवम्बर को उसे 02 व्यक्तियो द्वारा घटना में प्रयुक्त आर्टिगा गाडी दी गई थी। जिसे लेकर वह देहरादून आया था।

दिनांक: 09-11-23 को घटना से पूर्व अभियुक्त प्रिंस द्वारा उसे तथा घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों को अस्लहे उपलब्ध कराये गये थे। घटना को अंजाम देने के लिये अभियुक्त प्रिंस, अभिषेक तथा 02 अन्य लोगों के साथ शो रूम में गया था तथा अभियुक्त विक्रम आर्टिगा कार के साथ शो रूम के बाहर रूका था। घटना को अंजाम देने के बाद वे सभी अलग-अलग रास्तों से सहसपुर की ओर निकले तथा रास्ते में शंशाक तथा सुबोध के कहने पर उनके द्वारा सेलाकुई में सूनसान इलाके में अपनी -अपनी गाडियां छोड दी तथा अपने पास मौजूद अस्लहे को जंगल में छुपा कर अलग-अलग माध्यमो से वे सभी देहरादून से बाहर निकल गये। अभियुक्त द्वारा घटना में लूटे गये माल को अविनाश व राहुल द्वारा ले जाना बताया गया, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ की जायेगी।

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त:-

01: विक्रम कुमार कुशवाहा पुत्र राम प्रवेश सिंह निवासी: ग्राम पानापुर दिलावरपुर थाना बिदुपुर, वैशाली बिहार, उम्र 34 वर्ष

घटना में पूर्व में गिरफ्तार हुए अभियुक्तों का विवरण :

1- विशाल कुमार पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी पानापुर दिलावरपुर थाना बिदुपुर, वैशाली
2-अमृत कुमार पुत्र सुरेश सिंह निवासी इनायतपुर परबोधि थाना सराय वैशाली, बिहार
3-अखिलेश कुमार उर्फ अभिषेक उर्फ गांधी पुत्र स्व वैदनाथ सिंह नि- ग्राम बसंतपुर पोस्ट – मथुरापुर, जिला थाना बाजपटही, जिला सीतामढी, बिहार, उम्र -21 वर्ष
4- कुन्दन कुमार पुत्र कामेश्वर प्रसाद निवासी – विसम्भरापुर पोस्ट – मधुबनी, थाना साहेबगज, जिला मुज्जफरपुर, बिहार, उम- 27 वर्ष
5- मोहम्मद आदिल खान पुत्र स्व0 मतलूब असगर निo – मौहल्ला मिल्लट नगर स्टार computer Intitute के सामने फुलवारी शरीफ थाना फुलवारी शरीफ, पटना, बिहार उम्र -29 वर्ष
6- आशीष कुमार पुत्र सुनील सिंह
निo बल्थी नरसिंह, थाना साहेबगंज, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार, उम्र 23 वर्ष
7- अकबर पुत्र जाहिद निवासी फैयाज नगर थाना सैद नागली, जिला अमरोहा, उत्तर प्रदेश, उम्र 25 वर्ष

बरामदगी:
01: 7.62 एम0एम0 पिस्टल: 01
02: जिंदा कारतूस: 05
03 : खोखा कारतूस – 01
पुलिस टीम:
01: आर0बी0 चमोला, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ
02: निरीक्षक अबुल कलाम एसटीएफ
03: निरीक्षक यशपाल बिष्ट एसटीएफ
04: निरीक्षक राजेश शाह कोतवाली नगर
05: निरीक्षक मुकेश त्यागी, एसओजी प्रभारी देहात
06: उ0नि0 नरोत्तम बिष्ट एसटीएफ
07: उ0नि0 प्रदीप रावत व0उ0नि0 कोतवाली नगर
08: उ0नि0 विपिन बहुगुणा एसटीएफ
09: अ0उ0नि0 देवेन्द्र भारती एसटीएफ
10: कां0 देवेन्द्र ममगाई एसटीएफ
11: कां0 दीपक चन्दौला एसटीएफ
12: कां0 विरेन्द्र राणा एसटीएफ
13: कां0 विश्वास कोतवाली नगर
14: कां0 चालक विपिन एसओजी
15: कां0 प्रदीप रावत कोतवाली नगर
16: कां0 जयकृत एसओजी देहात
17: उ0नि0के0जी0मठपाल एसटीएफ
18: मु0आ0 महेन्द्र गिरी एसटीएफ
19ः मु0आ0 मोहित वर्मा एसटीएफ
20ः का0ं रविन्द्र बिष्ट एसटीएफ
21: कां0 गुरूवंत सिंह

The post पकड़ा गया दो लाख का ईनामी लुटेरा,यूपी से हुआ गिरफ्तार, first appeared on .

]]>
https://uksahara.com/%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be-%e0%a4%97%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%88%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%b2/feed/ 0
40 KG गौमांस को मोटर साइकिल में परिवहन करते हुए एक गौ तस्कर गिरफ्तार https://uksahara.com/40-kg-%e0%a4%97%e0%a5%8c%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82/ https://uksahara.com/40-kg-%e0%a4%97%e0%a5%8c%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82/#respond Wed, 09 Nov 2022 13:42:29 +0000 https://uksahara.com/?p=29178 40 KG गौमांस को मोटर साइकिल में परिवहन करते हुए एक गौ तस्कर गिरफ्तार भगवानपुर...

The post 40 KG गौमांस को मोटर साइकिल में परिवहन करते हुए एक गौ तस्कर गिरफ्तार first appeared on .

]]>
40 KG गौमांस को मोटर साइकिल में परिवहन करते हुए एक गौ तस्कर गिरफ्तार


भगवानपुर । प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में थाना भगवानपुर क्षेत्र में निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत अवैध गौकशी तस्करों की धर पकड़ हेतु अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया। परिणाम स्वरूप आज दिनांक- 09.11.2021 को पुलिस टीम द्वारा दौराने चेकिंग मुखबिर की सूचना पर सिकरोड़ा तिराहा खेड़ी शिकोहपुर के पास एक डिस्कवर मोटर साइकिल को चेक किया जिसको अलीशान पुत्र जीशान निवासी ग्राम सिकरोड़ा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार चला रहा था। जिसके पास भरा बैग के संबंध में पूछताछ की गई तो उक्त बैग में गोमांस होना स्वीकार किया।

तथा मोटर साइकिल में भगवानपुर बेचने के लिए जाने हेतु बताया। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को मोटर साइकिल में गोमांस परिवहन करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्त समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

नाम पता अभि0:-
1- अलीशान पुत्र जीशान निवासी ग्राम सिकरोड़ा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार

बरामद सामान का विवरण:-
1- 40 KG गोमांस
2- मो0सा0 नं0 UK08AH-1570

पुलिस टीम का विवरणः-
1- उ0नि0 नवीन चौहान थाना भगवानपुर
2- का0 हरदयाल पवार थाना भगवानपुर

The post 40 KG गौमांस को मोटर साइकिल में परिवहन करते हुए एक गौ तस्कर गिरफ्तार first appeared on .

]]>
https://uksahara.com/40-kg-%e0%a4%97%e0%a5%8c%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82/feed/ 0
अवैध गांजे के साथ खुडबुडा पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार https://uksahara.com/%e0%a4%85%e0%a4%b5%e0%a5%88%e0%a4%a7-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%ac%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%be/ https://uksahara.com/%e0%a4%85%e0%a4%b5%e0%a5%88%e0%a4%a7-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%ac%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%be/#respond Tue, 08 Nov 2022 11:37:50 +0000 https://uksahara.com/?p=29168 अवैध गांजे के साथ खुडबुडा पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार (संवाददाता Uk sahara)देहरादून।...

The post अवैध गांजे के साथ खुडबुडा पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार first appeared on .

]]>
अवैध गांजे के साथ खुडबुडा पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

(संवाददाता Uk sahara)
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद देहरादून मे मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम हेतु असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान चलाकर कार्यवाही करने के आदेश/ निर्देश जारी किये गये है। जिसके अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया।

जिसके क्रम मे गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तंत्र मजबूत करते हुए दिनांक 6/11/2022 को एक अभियुक्त को 494 खडबुड़ा मोहल्ला से 550 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया । अभीयुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर देहरादून में धारा 8/20 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभीयुक्त को समय से मा0 न्यायालय मे पेश किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1 सूरज साहनी पुत्र लक्षण साहनी निवासी ग्राम टीसीडी थाना सिमरी जिला दरभंगा बिहार हाल निवासी 494 खुर्बुरा मोहल्ला देहरादून उम्र 18 वर्ष

बरामदगी का विवरण

550 ग्राम अवैध गांजा

पुलिस टीम

1-उ0नि0 रवि प्रसाद कवि चौकी प्रभारी खुडबूडा कोतवाली नगर जनपद देहरादून ।
2-कानि0 अनिल नेगी
3 कांस्टेबल विनोद नेगी

The post अवैध गांजे के साथ खुडबुडा पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार first appeared on .

]]>
https://uksahara.com/%e0%a4%85%e0%a4%b5%e0%a5%88%e0%a4%a7-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%ac%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%be/feed/ 0
डोईवाला क्षेत्र के लग्जरी कार में अवैध गांजा परिवहन कर रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार https://uksahara.com/%e0%a4%a1%e0%a5%8b%e0%a4%88%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a4%b0/ https://uksahara.com/%e0%a4%a1%e0%a5%8b%e0%a4%88%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a4%b0/#respond Mon, 05 Sep 2022 13:53:12 +0000 https://uksahara.com/?p=28773 डोईवाला क्षेत्र के लग्जरी कार में अवैध गांजा परिवहन कर रहे दो अभियुक्तों को पुलिस...

The post डोईवाला क्षेत्र के लग्जरी कार में अवैध गांजा परिवहन कर रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार first appeared on .

]]>
डोईवाला क्षेत्र के लग्जरी कार में अवैध गांजा परिवहन कर रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

(संवाददाता Uk sahara)
डोईवाला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा ड्रग्स फ्री देहरादून के लक्ष्य के साथ संपूर्ण जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने व नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून से प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून के मार्गदर्शन एवं पुलिस उपाधीक्षक डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों को चिन्हित करते हुए, उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर पूर्व से गठित टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर थाना क्षेत्र मे उक्त सन्दर्भ मे चैकिंग हेतू नियुक्त किया गया ।

थाना डोईवाला पर गठित टीम द्वारा मुखबिरो व स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर उच्चस्तरीय सुरागरसी करते हुए दिनांक 04.09.2022 को समय 19:45 बजे प्रभावी चैकिंग के दौरान कुआं वाला हाईवे के पास लग्जरी वाहन मैं अवैध गाजा परिवहन कर रहे दो अभियुक्तों को भारी मात्रा में गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त सन्दर्भ मे थाना डोईवाला पर अभियुक्तगणो के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही के अनुरूप नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणो को नियमानुसार मा.न्यायालय पेश किया जा रहा है।

मु.अ.स.-309/22 धारा -8/20/60

(1) विनोद पुत्र रविनाथ निवासी-मथुरावाला थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून उम्र-26 वर्ष
(2) रोहित पुत्र आसिफनाथ निवासी-चोरखाला थाना-सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष।
अभियुक्तों के अपराथिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है।
विवरण बरामदगी
================
01- 19.805 कि0ग्रा0 अवैध गांजा
02- कार i20 active registration no. UK-07DJ-9737

पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक डोईवाला राजेश सा
वरिष्ठ उपनिरीक्षक जितेंद्र
SI नवीन डँगवाल
कांस्टेबल देवेंद्र नेगी
कांस्टेबल रविंद्र टम्टा
कांस्टेबल हंसराज
कानि0 दीपक नेगी
कानि0 दरबान सिंह
कानि0 देवीप्रसाद

The post डोईवाला क्षेत्र के लग्जरी कार में अवैध गांजा परिवहन कर रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार first appeared on .

]]>
https://uksahara.com/%e0%a4%a1%e0%a5%8b%e0%a4%88%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a4%b0/feed/ 0
वाहन चुराने वाला अभियुक्त कुछ ही घंटों में गिरफ्तार https://uksahara.com/%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%a8-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%ad%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a5%8d/ https://uksahara.com/%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%a8-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%ad%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a5%8d/#respond Tue, 09 Aug 2022 08:26:57 +0000 https://uksahara.com/?p=28607 (संवाददाता Uk sahara)देहारादून। जसविंदर सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी शांति विहार गोविंदगढ़ देहरादून द्वारा चौकी...

The post वाहन चुराने वाला अभियुक्त कुछ ही घंटों में गिरफ्तार first appeared on .

]]>
(संवाददाता Uk sahara)
देहारादून। जसविंदर सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी शांति विहार गोविंदगढ़ देहरादून द्वारा चौकी बिंदाल थाना कैंट आकर सूचना अंकित कराई की उसने अपनी मोटरसाइकिल न्यू महावीर स्टोर मित्रलोक कॉलोनी के पास खड़ी करी हुई थी, जिसको किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। उक्त सूचना पर चौकी बिंदाल थाना कैंट पर मुकदमा अपराध संख्या 123/22 धारा 379 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त घटना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा जनपद देहरादून में बढ़ती हुई वाहन चोरी की घटनाओं के दृष्टिगत उक्त घटना के तत्काल अनावरण हेतु टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया जिसपर पुलिस उपाधीक्षक मसूरी द्वारा तत्काल वाहन चोरी की घटना का अनावरण करने हेतु टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे एवं चोरों के जाने के रास्ते को वेरीफाई किया गया।

अभियुक्त की तलाश करते हुए दिनांक 8.8.2022 को पुलिस टीम द्वारा बिंदाल क्षेत्र से एक अभियुक्त सुदन थापा पुत्र संत बहादुर थापा निवासी 814 इंदिरानगर सीमा द्वार थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 23 वर्ष को थाना कैंट से चोरी मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा थाना वसंत विहार क्षेत्र एवं थाना पटेल नगर क्षेत्र से भी मोटरसाइकिल चोरी करना बताया गया।उक्त संबंध में संबंधित थाने से जानकारी की गई तो उनके द्वारा अपने थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी होना बताया गया व इस संबंध में थाने पर अभियोग पंजीकृत होना भी बताया गया।

अभियुक्त सुदन थापा से अन्य मोटरसाइकिल के बारे में सख्ती से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि उसने इन मोटरसाइकिलों को सुरक्षित जगह झाड़ियों के पास छुपाया हुआ है। अभियुक्त की निशानदेही पर अन्य मोटरसाइकिल पल्सर, हीरो होंडा स्प्लेंडर बरामद की गई। अभियुक्त को आज समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

सुदन थापा पुत्र संत बहादुर थापा निवासी 814 इंदिरानगर सीमा द्वार थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 23 वर्ष

The post वाहन चुराने वाला अभियुक्त कुछ ही घंटों में गिरफ्तार first appeared on .

]]>
https://uksahara.com/%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%a8-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%ad%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a5%8d/feed/ 0
अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर पुलिस की गिरफ्त में https://uksahara.com/%e0%a4%85%e0%a4%b5%e0%a5%88%e0%a4%a7-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%a4%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a4%b0/ https://uksahara.com/%e0%a4%85%e0%a4%b5%e0%a5%88%e0%a4%a7-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%a4%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a4%b0/#respond Fri, 22 Jul 2022 09:03:11 +0000 https://uksahara.com/?p=28478 अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर पुलिस की गिरफ्त में (संवाददाता Uk sahara)उत्तरकाशी। अर्पण यदुवंशी...

The post अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर पुलिस की गिरफ्त में first appeared on .

]]>
अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर पुलिस की गिरफ्त में

(संवाददाता Uk sahara)
उत्तरकाशी। अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा लगातार जनपद के कई थानों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर जनता से रुबरु हो रहें है, जिसमें अधिकांश लोगों के द्वारा उनसे समाज में नशे का जहर फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की जा रही है, जनता के विश्वास पर खरा उतरते हुये एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा अपने अधिनस्थ सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/ एस0ओ0जी0/एडीटीएफ की टीम को अवैध नशे, ड्रग्स एवं मादक द्रव्यों के खिलाफ चैकिंग अभियान* चलाकर ऐसे लोगों की निगरानी करते हुये उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं।

नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान के क्रम कार्यवाही करते हुए में कल 21.07.2022 की देर रात्रि को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कमल कुमार लुण्ठी के नेतृत्व में ADTF UKI एवं चौकी डुंडा, कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुये चैकिंग के दौरान स्थान देवीधार के पास से सुभाष नेगी नामक युवक को 03.40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त
सुभाष नेगी पुत्र धर्म सिंह नेगी निवासी ग्राम ताछिला ब्लॉक फकोट थाना नरेन्द्रनगर, टिहरी गढवाल उम्र-23 वर्ष।

बरामद माल- 03.40 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत करीब 35000 रु0)

पुलिस टीम-
1-उ0नि0 गम्भीर सिंह-चौकी प्रभारी डुंडा
2-कानि0 मोहन मन्तवानी-चौकी डुंडा
3-कानि0 राजेन्द्र सिंह-चौकी डुंडा
4-कानि0 वीर सिंह चौहान- ADTF UKI
5-कानि0 प्रशान्त कुमार- ADTF UKI

The post अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर पुलिस की गिरफ्त में first appeared on .

]]>
https://uksahara.com/%e0%a4%85%e0%a4%b5%e0%a5%88%e0%a4%a7-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%a4%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a4%b0/feed/ 0
बदला लेने के लिए उतार दिया था मौत के घाट https://uksahara.com/%e0%a4%ac%e0%a4%a6%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be/ https://uksahara.com/%e0%a4%ac%e0%a4%a6%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be/#respond Sat, 25 Jun 2022 12:15:53 +0000 https://uksahara.com/?p=28285 बदला लेने के लिए उतार दिया था मौत के घाट (संवाददाता Uk sahara)भगवानपुर। पुलिस ने...

The post बदला लेने के लिए उतार दिया था मौत के घाट first appeared on .

]]>
बदला लेने के लिए उतार दिया था मौत के घाट

(संवाददाता Uk sahara)
भगवानपुर। पुलिस ने 2 दिन पूर्व हुए बाबू हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में दिनांक- 24.06.2022 को वादी श्री आशीष कुमार पुत्र श्री सुरेश कुमार निवासी इन्द्रा विहार कालोनी सुनहरा कोतवाली गंगनहर जिला हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि आज दिनांक- 24.06.2022 को गौरव पंडित ने मुझे फोन करके बताया कि तुम्हारे भाई बाबू का मर्डर हो गया है तथा इस समय उसका शव विनय विशाल अस्पताल रूडकी में है तथा सन्नी त्यागी निवासी चुडियाला ने मुझे बताया कि आज दिन में दीपक सैनी ने मुझे फोन करके बताया था कि 20-25 लडके बाबू और विक्की ठाकुर के साथ रूहालकी शमशान घाट के पास मारपीट कर रहे है तो मै रूहालकी शमशान घाट के पास पहुँचा था तो वहाँ बाबू घायल अवस्था मे पडा था तथा झाडियो से विक्की ठाकुर बाहर आया था उसके बाद जब मै विक्की ठाकुर की मदद से बाबू को सरकारी अस्पताल भगवानपुर ले जा रहा था तो रास्ते मे बाबू ने मुझे बताया था कि कुछ दिन पहले मेरा झगडा रोहित राणा से हो गया था उसी कारण आज मुझे 1- रोहित राणा, 2- बन्टी उर्फ बल सिह निवासी खेडा विलासपुर, 3- सचिन कश्यप पुत्र कलीराम निवासी गैस प्लान्ट के पीछे, 4- योगेश डीलर निवासी चौली शाहबुददीनपुर 5- शुभम राणा निवासी रूहालकी, 6- शशांक उर्फ झोझा निवासी रूहालकी, 7- आकाश गुर्जर निवासी शाहपुर भगवानपुर व 8- बाहुबली उर्फ अमन निवासी रूहालकी ने साथ मिलकर समझौता करने के बहाने बुलाकर मेरे साथ मारपीट कर हत्या करने के सम्बन्ध में दी गयी।

प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीम का गठन किया गया। परिणाम स्वरूप दिनांक- 25.06.2022 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभि0 रोहित राणा पुत्र महावीर निवासी ग्राम करौन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को भगवानपुर बस स्टेण्ड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

अभि0 रोहित राणा ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 19.06.2022 को मृतक बाबू, दीपक सैनी व विक्की ठाकुर ने मिलकर मेरे साथ सोनाली पुल रूड़की के पास मारपीट की थी उसी का बदला लेने के लिए मेरे द्वारा अपने 20-25 साथियों के साथ मिलकर बाबू, दीपक सैनी व विक्की ठाकुर से बदला लेने का प्लान बनाया था।
प्लान के अनुसार दिनांक-24.06.2022 को दिन में मेरे द्वारा बाबू तथा विक्की ठाकुर को समझौते के बहाने रूहालकी शमशान घाट के पास बुलाया गया था तथा मौका पाकर मैने व मेरे साथीयों ने मिलकर बाबू के साथ मारपीट की थी। मारपीट के बाद बाबू को मृत समझकर वही छोड़ दिया था जबकि विक्की ठाकुर मौके से अपनी जान बचाकर भाग गया था.

पुलिस टीम का विवरणः-
1- अमरजीत सिंह (प्रभारी निरीक्षक) थाना भगवानपुर
2- उ0नि0 कर्मवीर सिंह थाना भगवानपुर (चौकी प्रभारी तेज्जूपुर)
3- उ0नि0 प्रवीण बिष्ट थाना भगवानपुर
4- उ0नि0 दीपक चौधरी थाना भगवानपुर
5- का0 चालक लाल सिंह थाना भगवानपुर
6- का0 955 सुधीर चौधरी थाना भगवानपुर

The post बदला लेने के लिए उतार दिया था मौत के घाट first appeared on .

]]>
https://uksahara.com/%e0%a4%ac%e0%a4%a6%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be/feed/ 0
मिशन हेल्थ के तहत चले अभियान में अभी तक 5 लोग अरेस्ट हुए https://uksahara.com/%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a5-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a4%e0%a4%b9%e0%a4%a4-%e0%a4%9a%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%ad%e0%a4%bf%e0%a4%af/ https://uksahara.com/%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a5-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a4%e0%a4%b9%e0%a4%a4-%e0%a4%9a%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%ad%e0%a4%bf%e0%a4%af/#respond Mon, 06 Jun 2022 13:44:35 +0000 https://uksahara.com/?p=28186 (संवाददाता Uk sahara)देहरादून। मिशन हेल्थ के तहत चले अभियान में अभी तक 5 लोग अरेस्ट...

The post मिशन हेल्थ के तहत चले अभियान में अभी तक 5 लोग अरेस्ट हुए first appeared on .

]]>
(संवाददाता Uk sahara)
देहरादून। मिशन हेल्थ के तहत चले अभियान में अभी तक 5 लोग अरेस्ट हुए,4 लोग वांटेड है साथ ही आधा दर्जन लोगों के नाम आए है जिनकी जांच प्रकरण में की जा रही है
ऑपरेशन हेल्थ में अब तक कुल बरामद माल:
26 हजार नकली निर्मित कैप्सूल
(पैक्ड डब्बों में)
खुले कैप्सूल पंद्रह लाख
4 पैकेजिंग मशीन
3 एयर कंप्रेशर
70 प्लेन फॉयल के बंडल
50 प्रिंटेड फॉयल के बंडल
55 कट्टे कच्चा माल पाउडर दावा के लिए
25 छोटी बड़ी दवा बनाने की मशीन

The post मिशन हेल्थ के तहत चले अभियान में अभी तक 5 लोग अरेस्ट हुए first appeared on .

]]>
https://uksahara.com/%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a5-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a4%e0%a4%b9%e0%a4%a4-%e0%a4%9a%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%ad%e0%a4%bf%e0%a4%af/feed/ 0
सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या,हत्याकांड में आरोपियों की मदद करने वाला गिरफ्तार https://uksahara.com/%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a7%e0%a5%82-%e0%a4%ae%e0%a5%82%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a4%a6%e0%a4%b9/ https://uksahara.com/%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a7%e0%a5%82-%e0%a4%ae%e0%a5%82%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a4%a6%e0%a4%b9/#respond Mon, 30 May 2022 10:15:07 +0000 https://uksahara.com/?p=28153 (संवाददाता Uk sahara) देहरादून। पंजाब के जाने-माने गायक सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या...

The post सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या,हत्याकांड में आरोपियों की मदद करने वाला गिरफ्तार first appeared on .

]]>
(संवाददाता Uk sahara)

देहरादून। पंजाब के जाने-माने गायक सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या मामले में पंजाब पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। इसी कड़ी में उत्तराखंड एसटीएफ और पंजाब एसटीएफ ने देहरादून पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में इस हत्याकांड में आरोपियों की मदद करने वाले एक

अभियुक्त को शिमला बाईपास नया गांव चौकी में घेराबंदी कर हिरासत में लिया है। आरोपी को पंजाब पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है।

जानकारी के मुताबिक, हेमकुंड साहिब यात्रा से तकरीबन 3 से 5 लोग वापस पंजाब की तरफ जा रहे थे, तभी पंजाब एसटीएफ के इनपुट के आधार पर उत्तराखंड एसटीएफ और पटेल नगर नया गांव चौकी पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर एक वाहन को रोका, जिसमें 3 से 5 लोग मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इसमें वह शख्स भी हिरासत में लिया गया है, जिसके द्वारा सिद्धू हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को गाड़ी और पनाह देने जैसे मामले में मदद की थी। फिलहाल इस मामले की पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की है। लेकिन उत्तराखंड और पंजाब STF नयागांव पुलिस चौकी में हिरासत में लेकर पूरे मामले में पूछताछ कर रही है।

The post सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या,हत्याकांड में आरोपियों की मदद करने वाला गिरफ्तार first appeared on .

]]>
https://uksahara.com/%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a7%e0%a5%82-%e0%a4%ae%e0%a5%82%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a4%a6%e0%a4%b9/feed/ 0