छात्र- छात्राओं का मनोबल बढ़ाने उनके बीच पहुंचे पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
छात्र- छात्राओं का मनोबल बढ़ाने उनके बीच पहुंचे पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
देहरादून। छात्र- छात्राओं का मनोबल बढ़ाने उनके बीच पहुंचे पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर चलाया गया स्वच्छता अभियान, अभियान के दौरान छात्रों को किया नशे के प्रति जागरूक तथा नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने का लिया संकल्प।
डीएवी कालेज प्रशासन तथा छात्र संगठन द्वारा संयुक्त रूप से कालेज परिसर व उसके आस-पास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में छात्र-छात्राओं का मनोबल बढाने तथा युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से श्री दलीप सिंह कुँवर, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान महोदय द्वारा छात्र-छात्राओं तथा कालेज पदाधिकारियों के साथ मिलकर कालेज परिसर की दीवारों पर लगाये गये पोस्टरो को हटाया गया तथा आम जन को जागरूक करते हुए अपने आस-पास स्वच्छता बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान महोदय द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिये की जा रही पहल का स्वागत करते हुए उनकी सराहना की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार संयम व अनुशासन बनाये रखते हुए अपने लक्ष्य की ओर निरन्तर प्रयत्नशील रहने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान एसएसपी ने जनपद पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में छात्र छात्राओं से सहयोग की अपेक्षा की गयी तथा नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में उपस्थित छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए उन्हें इसके उन्मूलन हेतु बढ-चढकर प्रयास करने तथा अपने आस-पास किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों की बिक्री के सम्बन्ध में कोई भी सूचना प्राप्त होने पर उसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा बनाये गये उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति फीचर के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उन्हे महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान डीएवी कालेज के प्रधानाचार्य, कालेज प्रशासन तथा छात्र संगठन पदाधिकारी व अन्य छात्र व छात्रांये उपस्थित रहें।