Sun. Nov 24th, 2024

तहसील दिवस’’ में कुल 94 प्रार्थना पत्र प्राप्त,अनुपस्थितअधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश

तहसील दिवस’’ में कुल 94 प्रार्थना पत्र प्राप्त,अनुपस्थितअधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील लक्सर के मीटिंग हॉल में आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु ’’तहसील दिवस’’ का आयोजन किया गया।
तहसील दिवस’’ में कुल 94 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 18 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष अनुरोध पत्रों को प्रकरण के निस्तारण में लगने वाले समय के अनुसार संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिये।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होेंने ये भी निर्देश दिये कि जिस किसी भी विभाग से सम्बन्धित जो भी अनुरोध पत्र ’’तहसील दिवस’’ में प्राप्त होते हैं, उन्हें सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उसी दिन प्राप्त करना सुनिश्चित करें ताकि डाक से प्राप्त होने में जो समय व संसाधन लगते हैं, उससे बचा जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग के अधिकारी को यह स्पष्ट जानकारी होनी चाहिये कि तहसील दिवस में उनके विभाग से सम्बन्धित कितने अनुरोध पत्र प्राप्त हुये तथा साथ ही उनके पास उनका पूरा रिकार्ड भी होना चाहिये। उन्होंने इस मौके पर पूर्व तहसील दिवस में आई हुई समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी ली तथा सन्तोषजनक जवाब न देने पर नाराजगी प्रकट की।

उन्होंने तहसील दिवस में कुछ विभागों के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर भी नाराजगी प्रकट की तथा ऐसे अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये।
तहसील दिवस में आज प्राप्त होने वाली शिकायतों में विद्युत, कब्जा दिलाने, जमीन की पैमाइश, राशन कार्ड बनवाने, राशन दिलाये जाने, राजस्व से सम्बन्धित, आर्थिक सहायता दिलाये जाने, गलत बैनामा किया जाने, प्रदूषण से निजात दिलाना, पानी की निकासी आदि से सम्बन्धित प्रकरण प्राप्त हुये।

’’तहसील दिवस’’ में श्री राजपाल सिंह धर्मुपुर व श्री नरेश कुमार अकौडा ने चकबन्दी सम्बन्धी प्रकरण मुख्य विकास अधिकारी के सामने रखा, जिस पर उन्होंने जांचकर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। श्री करन सिंह महेशरा ने बताया कि उनके जमीन पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया है, इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। सुश्री बबीता ग्राम न्यामतपुर ने मुख्य विकास अधिकारी को बताया कि उनको विरासत में जो कृषि भूमि प्राप्त हुई थी, उसे किसी और के नाम बैनामा कर दिया गया है। इस पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इसकी जांच कराईये अगर इन्होंने आपत्ति दर्ज की है, तो बैनामा खारिज करने की कार्रवाई की जाये। श्री करनपाल सिंह नगरपालिका परिषद लक्सर ने बताया कि उनकी जमीन के खाते में अन्य लोगों के नाम दर्ज कर दिये हैं। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। श्री अक्षय कुमार अकौडा औरंगजेबपुर ने जोहड़ पर अवैध कब्जा किये जाने की शिकायत तहसील दिवस में की, जिस पर उन्होंने जांच करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *