Fri. Nov 22nd, 2024

कोर्ट परिसर में फायरिंग कर शातिर अपराधी को छुड़ाकर ले जाने की रुपरेखा बनाई थी

रुद्रपुर। बीते दिनों न्यायालय परिसर में पकड़े गए हथियारबंद बदमाशों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस द्वारा की गई सख्त पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनके द्वारा कोर्ट परिसर में फायरिंग कर शातिर अपराधी को छुड़ाकर ले जाने की रुपरेखा बनाई गई थी, जिसे पुलिस की कार्यप्रणाली व तत्परता ने फेल कर दिया। वहीं पकड़े गए अभियुक्तों ने पूर्व में पार्षद अपहरण, समीर हत्याकांड, सिपाही हत्याकांड गदरपुर जैसी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है, जो आज न्यायालय परिसर में बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे।


बताते चलें पुलिस को गत दिवस सूचना मिली थी कि किच्छा में हुए समीर हत्याकांड में जेल में निरुद्ध अपराधी अंग्रेज सिंह उर्फ रिंकू को न्यायालय पेशी में लाया जा रहा है, जहां कुछ पेशेवर अपराधी अवैध असलाह से न्यायालय परिसर में गोलीबारी कर अपराधी अंग्रेज सिंह को छुड़ाकर ले जाने वाले हैं। जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने न्यायालय परिसर में चैकिंग शुरु कर दी। चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से पिस्टल बरामद की और दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनके द्वारा पेशी पर लाए गए समीर हत्याकांड के आरोपी अंग्रेज सिंह को छुड़ाने का प्लान बनाया गया है। जिसमें उनके साथ अन्य लोग भी शामिल हैं। पकड़े गए अभियुक्तों में रिंकू व उदयवीर हैं, जोकि पेशेवर शूटर हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है। वहीं वारदात को अंजाम देने में मदद करने वाले चार आरोपी फरार हैं। प्रकरण में शामिल अभियुक्तों पर गैंगस्टर की कार्यवाही को भी अमल में लाया जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *