Thu. Nov 21st, 2024

कोरोना वॉरियर्स से किया सम्मानित

देहरादून। देशभर में जारी लॉकडाउन के दौरान अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे ‘कोरोना वॉरियर्स’ को ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी ने सम्मानित किया है। इस बात की जानकारी ‘’ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी” के अध्यक्ष अभिनव कपूर ने मीडिया को दी।


उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया इस वक़्त कोरोना वायरस जैसी भयंकर महामारी से जूझ रही है। ऐसे में देशभर के डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, मेडिकल स्टाफ, समाजसेवी, पत्रकार, सफाईकर्मी, शिक्षक, लेखक, कवी व सभी आपातकालीन सेवाओं से जुड़े लोग योद्धाओं की तरह इस संकट की घड़ी में देश की सेवा में जुटे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे ही ‘कोरोना वॉरियर्स’ के कार्यों की हौसला अफ़ज़ाई करते हुए एवँ उनका साहस बढ़ाने के उद्देश्य से ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया। इस दौरान देशभर के कई कोरोना वॉरियर्स’ को ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी की तरफ से प्रशंसा का प्रमाण पत्र जारी कर उनका सम्मान किया गया है।

उन्होंने कहा कि देश व समाज के हर नागरिक को अपने आस पास के क्षेत्रों में ऐसे सेवा करते रहना चाहिए जिससे सामाज में होने वाली किसी भी समस्या का सामना किया जा सके। अंत मे अभिनव कपूर ने कहा कि देश व समाज को जब भी मेरी या हमारी सोसाइटी की आवश्यकता होगी मैं हमेशा अपनी सेवा देने के लिए तैयार रहूंगा। साथ ही उन्होंने एक बार पुनः सभी कोरोना वारियर्स को शुभकामनाएं दी व उनका आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *