पावन प्रकाश पर्व कथा कीर्तन के रूप में पूर्ण श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक मनाया
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के तत्वावधान में सिखों के सातवें गुरु श्री गुरु हर राय जी का 391 वां पावन प्रकाश पर्व कथा कीर्तन के रूप में पूर्ण श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार में प्रात:नितनेम के पश्चात् हज़ूरी रागी भाई सतवंत सिंह ने आसा दी वार का शब्द” हक परवर हक केश, करता हर राय “” भाई मनप्रीत सिंह ने शब्द “गुर का दर्शन देख देख जीवां।”” हज़ूरी रागी भाई चरणजीत सिंह ने शब्द “मिटिआ अंधेरा चंद चड़िआ “”एवं भाई कुलदीप सिंह जी ने शब्द ” अचरज तेरी कुदरत, तेरे कदम सलाह “एवं “महिमा कही न जाये ” का गायन कर संगत को निहाल किया ।
हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह जी ने कहा कि गुरु हरगोविंद साहिब जी ने गुरु हऱ राय साहिब जी के जीवन को प्रभु की प्रेमा भक्ति एवं मनुष्यता की सेवा के लिये तैयार किया, गुरु जी ने कुदरत के नियमों के साथ बहुत प्यार किया, कीरतपुर साहिब की धरती पर बहुत बड़ा दवाखाना खोला जहाँ पर हऱ आने वाले का इलाज किया जाता, गुरु साहिब के साथ हऱ समय 2200 घुड़ सवार रहते थे।
मंच का संचालन महासचिव गुलज़ार सिंह एवं सेवा सिंह मठारू ने किया, कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर छका l इस अवसर पर प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, महासचिव गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा, मनजीत सिंह, सतनाम सिंह, रजिंदर सिंह राजा,दलबीर सिंह कलेर,जसबीर सिंह, हरदेव सिंह, जसविंदर सिंह,प्रीतपाल सिंह,जी एस डंग, देविंदर सिंह भसीन,प्रीतम सिंह, अवतार सिंह, बीबी जीत कौर आदि उपस्थित थे।