सिविल लाइन में बन रहे शहीद चंद्रशेखर चौक के निर्माण कार्यों का मेयर गौरव गोयल ने किया निरीक्षण
रुड़की।सिविल लाइन में बन रहे शहीद चंद्रशेखर चौक के निर्माण कार्यों का मेयर गौरव गोयल द्वारा निरीक्षण कर शीघ्र कार्य पूरा करने के आदेश दिए गए।मेयर गौरव गोयल ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता तथा इसकी भव्यता बनाने के आदेश ठेकेदार को देते हुए कहा कि यह शहीद स्मारक रुड़की नगर में भव्य स्मारक के रूप में स्थापित होगा।उन्होंने कहा कि रुड़की नगर में काफी लंबे समय से इसको उन्हें पुराने स्थान पर पुनः स्थापित किए जाने की मांग नगरवासियों द्वारा की जा रही थी,जिन की मांग पर यह कार्य आरंभ किया गया तथा शीघ्र ही इसको पूरा किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने भी निर्माण कार्यों को देखा तथा इसके कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए इसके सख्त उनके द्वारा आदेश दिए गए।उन्होंने कहा कि यह शहीद स्मारक सुंदर और भव्य होना चाहिए।इस अवसर पर पार्षद शक्ति राणा,सार्थक गोयल, आलोक सैनी,ललित वालिया,शुभम गोयल, अभिषेक सैनी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।