Thu. Dec 5th, 2024

10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

(संवाददाता Uk Sahara)

देहरादून। डाँ योगेन्द्र सिंह रावत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद मे वर्तमान समय में चल रहे कोविड 19 फेज 2 के दृष्टिगत मादक पदार्थों की रोकथाम / तस्करी व बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु जनपद पुलिस को निर्देश जारी किये गये है।

जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल व अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी पटेलनगर द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु टीम गठित की गयी, जिस क्रम मे पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग दिनाक 07/07/2021 को रात्रि के समय आई0एस0बी0टी0 के पास से अभियुक्त मौ0 करीम बक्स पुत्र मंजूर अली निवासी सेवलाकला चन्द्रवनी रोड थाना पटेलनगर देहरादून को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के विरूद्ध थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 324/21 धारा 60 आबकारी अधि0 के पंजीकृत किया गया* ,अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ,अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

नाम/ पता गिरफ्तार अभियुक्त
मौ0 करीम बक्स पुत्र मंजूर अली निवासी सेवलाकला चन्द्रवनी रोड थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 24 वर्ष व्यवसाय – इलैक्ट्रीशियन
अभियुक्त से बरामद माल का विवरण
1- कुल 10 लीटर कच्ची शराब (कुल वरामद माल कीमत – 2000 /रूपये )
निर्देशन / पर्यवेक्षण अधिकारी
1- सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून ।
2- अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी सदर देहरादून ।

पुलिस टीम
1- उ0निरी0 राजेन्द्र कुमार थाना पटेलनगर देहरादून
2- कानि0 1210 दीपक कुमार थाना पटेलनगर
3- कानि0 1040 चक्षु कुमार थाना पटेलनगर देहरादून

….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *