Wed. Dec 4th, 2024

स्ट्रीट क्राइम पर एसएसपी देहरादून की सख्ती का असर,मोबाइल लूट की घटना का दून पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा।

देहरादून। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार 06-10-2023 को वादी अशीष बिष्ट निवासी चकरपुर खटीमा हाल अध्यनरत ग्राफिक एरा कॉलेज क्लेमेंट टाउन द्वारा लिखित तहरीर दी कि दिनांक 05/10/23 को समय रात्रि 10:00 बजे वह खाना खाकर अपने कमरे केशव कुंज जा रहा था, तभी स्कूटी पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसका फोन छीन लिया। प्राप्त तहरीर पर तत्काल थाना क्लेमेंट टाउन पर मु०अ०सं० 112/2023 धारा 392 IPC पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण हेतु तत्काल पुलिस टीम का गठन करते हुए अभियुक्तों की तलाश प्रारंभ की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सी0सी0टी0वी0 कैमरे चैक किये गये व संदिग्धों से पूछताछ की गयी। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई व अथक प्रयासों से लूट में शामिल अभियुक्तों की पहचान सुहेल एवं विकास पडियार उर्फ मच्छर के रूप में हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07/10/23 को अभियुक्त सुहैल को अशारोड़ी के पास से घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं लूटे गए मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद स्कूटी के संबंध में जानकारी की गई तो पता चला की उक्त स्कूटी को दोनों अभियुक्त गणों द्वारा दिनांक 25/9/2023 को ब्राह्मण गली रायपुर से चोरी किया था, जिस संबंध में थाना रायपुर पर मु0अ0सं0 421/23 धारा 379 IPC पंजीकृत है।

स्ट्रीट क्राइम पर एसएसपी देहरादून की सख्ती का असर,मोबाइल लूट की घटना का दून पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *