Sun. Nov 24th, 2024

पुलिस ने अभियुक्त से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर सहारनपुर से घटना में लूटी गई ज्वैलरी की बरामद

देहरादून। दिनांक 13 अप्रैल 24 को बसंत विहार क्षेत्र में पर्ल हाइट में हुई डकैती की घटना के संबंध में थाना बसंत विहार पर मुकदमा अपराध संख्या 76/24 धारा 34/ 120 (B)/ 342 /365/ 384 /395/ 397 /411/ 506 आईपीसी पंजीकृत किया गया था, उक्त अभियोग में पुलिस द्वारा पूर्व में 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, घटना के मुख्य अभियुक्त कपिल कुमार उर्फ रावण पुत्र निर्दोष कुमार निवासी नियामू थाना चरथावल उत्तर प्रदेश उम्र 35 वर्ष, को पूर्व में हापुड़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था, जो वर्तमान में डासना जेल उत्तर प्रदेश में बंद था। पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में ठोस पैरवी करते हुए मा० न्यायालय से अभियुक्त का 02 दिवस का पीसीआर लिया गया।

पीसीआर के दौरान पुलिस द्वारा अभियुक्त कपिल कुमार उर्फ रावण से गहनता से पूछताछ करते हुए उसकी निशानदेही पर घटना से संबंधित माल एक अंगूठी, एक चैन तथा एक पेंडल (कीमत लगभग 3,10,000/=) को आरव फॉर्म से पहले सुंदरपुर, सहारनपुर से बरामद किया गया।

नाम पता अभियुक्त

कपिल कुमार उर्फ रावण पुत्र निर्दोष कुमार निवासी नियामु, थाना चरथावल, उत्तर प्रदेश, उम्र 35 वर्ष

बरामदगी माल

1- अंगूठी- 01
2- चेन= 01
3- पेंडल =01
( बरामद ज्वैलरी की अनुमानित कीमत 3,10,000/-)

पुलिस टीम

1- व०उ०नि० दुर्गेश कोठियाल, थाना बसंत विहार देहरादून
2- उ०नि० सुनील नेगी
3- हे०का० जीवन सिंह
4- का० अनिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *