Sat. Nov 23rd, 2024

डेंगू की रोकथाम के लिये प्रत्येक परिवार को सप्ताह में एक बार अपने घर व आस-पास स्वच्छता ड्राइव चलाने की आवश्यकता : नगर आयुक्त

डेंगू की रोकथाम के लिये प्रत्येक परिवार को सप्ताह में एक बार अपने घर व आस-पास स्वच्छता ड्राइव चलाने की आवश्यकता : नगर आयुक्त

देहरादून। मौसम में परिवर्तन के साथ ही डेंगू का खतरा भी शहर में मंडराने लगता है। इसी के दृष्टिगत मनुज गोयल नगर आयुक्त, नगर निगम, देहरादून द्वारा डेंगू बीमारी की रोकथाम के लिये नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग नगर आयुक्त के निर्देशन में कार्य कर रहे है। नगर आयुक्त द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सही समय पर डेंगू की रोकथाम करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाएं।

नगर आयुक्त महोदय द्वारा दिये गये निर्देश

नगर निगम के सुपरवाईजर व स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्तायें प्रतिदिन अपने आबंटित क्षेत्र में घरों/व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करें तथा जिन लोगों के घरों/प्रतिष्ठानों में उनकी लापरवाही से डेंगू के मच्छरों के पनपने की सम्भावना है। उन पर आर्थिक दण्ड (रू0 200 घरों से तथा रू0 500 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से) आरोपित करते हुये ऐसे स्थानों को साफ करवाया जाय। लापरवाही की पुनरावृत्ति होने पर घरों से रू0 500/- व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से 2000/- जुर्माना वसूल किया जायं।

जो लोग टीम को अपने घरों/व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने से रोके उनकी सूची बनाकर उनपर भी नियमानुसार आर्थिक दण्ड आरोपित किया जाय। दण्ड न भुगतने पर नियमानुसार दण्ड की वसूली की जाय।

नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि प्रत्येक टीम अपने वार्ड में पानी ठहरने वाले स्थान जैसे-छोटे तालाब,पोखर व नालों एवं निर्माणाधाीन घरों का भी निरीक्षण करेगी तथा यहां पर डेंगू के मच्छरों का लार्वा पाये जाने पर लार्वानाषक दवा तथा कीटनाशक दवा का छिड़काव सुनिश्चित करेगी।

विशेष दल का गठन

डेंगू की रोकथाम के लिए एक 20 सदस्यीय विशेष दल का गठन किया जा रहा है। जो शहर के प्रत्येक वार्ड में डेंगू की रोकथाम हेतु तत्परता से कार्य करेगा व अनुश्रवण भी करें।

मानदेय की व्यवस्था

विगत कई वर्षों से आशा कार्यकर्तियों एवं आशा फेसलिटेटरों द्वारा डेगू की रोकथाम हेतु नगर निगम के साथ मिलकर उत्तम कार्य किया जा रहा है इसी के दृष्टिगत नगर आयुक्त महोदय ने डेंगू की रोकथाम के कार्य में शामिल आशा कार्यकर्तियों के लिए रू0 1500/- व आशा फेसिलिटेट के लिए रू0 2500/- मानदेय देने की स्वीकृति प्रदान की है।

नगर निगम द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिये अब तक किये गये प्रयास

माह जून के प्रारम्भ होते ही नगर निगम ने प्रत्येक वार्ड की हर गली मौहल्ले में, सभी छोटे-बडे सरकारी, गैर सरकारी परिसर में फोंगिंग करना प्रारम्भ कर दिया है।

शहर की खुली नालियों एवं ऐसी सभी सम्भावित स्थानों पर लार्वानाशक दवाओं का छिड़काव किया गया।

प्रत्येक वार्ड में नगर निगम ने पम्पलेट पोस्टर आदि वितरित कर जागरूकता अभियान चलाया।

प्रत्येक वार्ड में नगर निगम द्वारा निरीक्षण करते हुये 5000 से अधिक घरोें पर लार्वा नष्ट किया गया व 20 प्रतिष्ठानों के चालान भी काटे गये।
शहर में फाॅगिंग एवं लार्वानाशक दवा का छिड़काव करने में 100 छोटे मोटर पम्प व 2 बड़ी गाड़िया लगी है।

नगर निगम ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह भी अपने स्तर से सभी विद्यालयों के प्राधानाचार्यों को आदेशित करें कि वह भी अपने विद्यालय में पढने वाले छात्र-छात्राओं को डेंगू बीमारी की रोकथाम की जानकारी देते हुये सभी छात्र-छात्राओं को प्रेरित करें कि वह भी डेंगू की रोकथाम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

नगर आयुक्त की अपील
नगर आयुक्त मनुज गोयल ने शहर के सभी लोगों से अपील की है कि वह सप्ताह में एक दिन अपने घर व आस-पास स्वच्छता ड्राइव चलायेे। इस दिन सभी लोग अपने घरों में आस-पास के क्षेत्रों में रखी हुयी अनुपयोगी वस्तुओं से रूके हुये पानी को साफ करें। जिससे डेंगू का लार्वा न पनप सके और हमारा शहर डेंगू बीमारी से सुरक्षित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *