जयपुर राजस्थान से पुलिस टीम द्वारा नाबालिग अपहृता को किया बरामद अभियुक्त प्रीत सिंह गिरफ्तार
जयपुर राजस्थान से पुलिस टीम द्वारा नाबालिग अपहृता को किया बरामद अभियुक्त प्रीत सिंह गिरफ्तार
(संवाददाता Uk Sahara)
देहरादून । दिनांक 15.07.21 शिकायत कर्ता द्वारा थाना आकर सूचना दी कि दि0 14.07.21की दोपहर उनकी साली कु0 निशा ( काल्पनिक नाम ) उम्र 17 वर्ष घर से किसी काम से निकली थी जो देर रात्रि तक वापस नहीं आई है काफी तलाश करने के बाद भी जानकारी नही हो पा रही है।
शिकायत कर्ता की तहरीर के आधार पर अविलंब गुमशुदगी दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई तो सर्विलांस सेल के माध्यम से जानकारी हुई कि गुमशुदा नाबालिक को उसका परिचित प्रीत सिंह नि0 लाडपुर रायपुर देहरादून गुमशुदा को उसके घर से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इनके बारे में जानकारी की गई तो दिल्ली में लोकेशन होना मालूमात हुआ ।
गुमशुदगी को अविलंब अपहरण में तरमीम कर उच्चाधिकारी गण के निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक बसंत बिहार द्वारा एक टीम देर रात्रि में अपहृता की बरामदगी हेतु रवाना की गई।
अपहृता व अभियुक्त का पीछा करते करते टीम जयपुर राजस्थान तक पहुँची, जहाँ पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22.07.21 की रात्रि थाना जवाहर सर्किल जयपुर पूर्व राजस्थान से अभियुक्त को गिरफ्तार कर अपहृता को सकुशल बरामद कर थाना बसंत बिहार लाया गया। मुकदमा उपरोक्त की सम्पूर्ण कार्यवाही उपरांत आज वैधानिक कार्यवाही करते हुए पीड़िता के बयान दर्ज, सम्पूर्ण मेडिकल की कार्यवाही कर धारा 376 आईपीसी, 5/6 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी कर आज दि0 23.07 21 को अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार दाखिल किया गया।
नाम पता अभियुक्त गण
1- प्रीत सिंह पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र पाल सिंह निवासी मकान नंबर 47 रामनगर लाडपुर थाना रायपुर देहरादून उम्र 30 वर्ष।
पुलिस टीम
उ0नि0 कुलदीप सिंह
का0 400 अनिल पंवार
म0का0 नीतू नेगी
का0 किरन कुमार (एसओजी देहरादून)
….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)