जनपद में वाहन संयोजन जमा करने के लिये अब होगा सिंगल विण्डो सिस्टम
जनपद में वाहन संयोजन जमा करने के लिये अब होगा सिंगल विण्डो सिस्टम।
2-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यातायात कार्यालय के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात का दिये गये निर्देश।
3- पुलिस अधीक्षक यातायात को दिये व्हीकल क्लेम्प क्रय करने के निर्देष
4-पुलिस अधीक्षक यातायात को सड़क किनारे गलत ढ़ग से खड़े वाहनों को टू-चेन किये जाने हेतु प्राईवेट क्रेेनो को पीपीपी मोड पर कार्य करने हेतु कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देश ।
5-यातायात कार्यालय में खड़े वाहनों को यथाशीघ्र निस्तारण किये जाने हेतु दिये गये निर्देश।
6-गलत ढ़ग से पार्किग करने वालो के विरूद्ध चस्पा चालान बढ़ाये जाने के दिये निर्देश।
आज दिनांक को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद यातायात कार्यालय को आकस्मिक निरीक्षण किया गया । यातायात कार्यालय में स्थित विभिन्न शाखाओं में किये जा रहे कार्यो के आलावा यातायात कार्यालय परिसर में सीज खड़े वाहनों का निरीक्षण किया । निरीक्षण में पाया कि यातायात कार्यालय में सीज खड़े वाहन काफी समय से सम्बन्धित वाहन स्वामियों द्वारा नहीं छुड़ाया जा रहा है जिससे यातायात कार्यालय में इन खड़े वाहनों द्वारा काफी जगह घेरी गयी है और इन वाहनों के कारण विभिन्न यातायात उपकरणों को कार्यालय परिसर में रखने में असुविधा हो रही है।
यातायात पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि जो भी वाहन 06 माह से अधिक अवधि से खड़े है उनके वाहन स्वामियों को तत्काल नोटिस निर्गत करते हुये उनकी निलामी की प्रक्रिया प्रारम्भ करें। यातायात पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि अधिकतर सीज वाहन सम्बन्धित वाहन स्वामी इसीलिये नहीं छुड़ा पा रहे हैं कि क्योंकि उनके चालान की जुर्माने की राशि अधिक है। अतः अब 06 माह से अधिक समय से यातायात नियमों के उल्लंघन में सीज किये गये वाहनों की नियमानुसार निलामी की प्रक्रिया आरम्भ करते हुये उनकी निलामी की प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी।
इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्तमान में कम किये जा रहे चस्पा चालानों की संख्या पर असंतोष व्यक्त किया गया। उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देशित किया गया कि सड़क पर खड़े बेतरतीब वाहनों पर चस्पा चालान करें और यदि तब भी वाहन स्वामी अपना वाहन नहीं हटाता है तो उसके वाहनों पर ’व्हील-क्लैम्प’ का प्रयोग कर वाहन को क्रेन की मदद से तत्काल सड़क से हटाया जाये और इसके लिये प्रर्याप्त मात्रा में ’व्हील-क्लैम्प’ की खरीददारी करने की प्रकिया शुरू की जाये। इसके अलावा इस प्रकार के वाहनों को सड़क से हटाने के लिये पीपीपी मोड पर क्रेन क्रय करने की नियमानुसार प्रक्रिया शुरू की जाये।
जिससे यातायात सड़क मार्ग को सुचारू बनाया जा सके तथा सड़क पर बेतरतीब ढ़ग से वाहनों को पार्क करने पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण में पाया गया आम जनमानस जिनके शहर में विभिन्न जगहों पर यातायात नियमों के उल्लघन पर चालान होते हेैं वे अपना संयोजन जमा करने के लिये इधर उधर के चक्कर काटते रहते हैं और उनको अपने चालानों के संयोजन को जमा करने में कठिनाई उत्पन्न होती है उसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देशित किया गया यातायात कार्यालय में एक ’सिंगल विण्डों सिस्टम’ विकसित किया जाये जहां पर जनपद में किसी क्षेत्र में हुये यातायात नियमों के अन्तर्गत चालान को जमा किया जाये जिससे कि लोगों को सम्बन्धित क्षेत्रों के क्षेत्राधिकारी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़े । इसके लिये एक पारदर्शी प्रक्रिया बनायी जाये। इसको यथाशीघ्र क्रियान्वित किया जाये।