Mon. Nov 25th, 2024

एस0टी0एफ0 ने हरिद्वार से फरार रू 5000/-( पाच हजार ) लूट/चोरी के ईनामी अपराधी की गाॅव बनियानी, रोहतक हरियाणा से की गिरफ्तारी

एस0टी0एफ0 द्वारा हरिद्वार से फरार रू 5000/-( पाच हजार ) लूट/चोरी के ईनामी अपराधी की गाॅव बनियानी, रोहतक हरियाणा के गिरफ्तारी

देहरादून । एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया वांछित/ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत विगत दिनों स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखण्ड द्वारा ईनामी अपराधियों की गिरफॅ्तारी हेतु की गई कार्यवाही के फलस्वरूप जनपद हरिद्वार के थाना सिडकुल में पंजीकृत मु0अ0सं0 295/20 धारा 224 आई0पी0सी0(पुलिस अभिरक्षा से फरार होने) से सम्बन्धित अभियुक्त जो विगत वर्ष के माह सितम्बर से फरार चल रहा व रू0 5,000/- के ईनामी अपराधी को दिनांक 06-02-2021 को रात्रि में गाॅव बनियाली, थाना कलानौर रोहतक हरियाणा से गिरफ्तार किया गया ।


दिनांक 22-09-2020 को उक्त अपराधी निपुल उर्फ छोटे पुत्र माॅगे राम पुलिस अभिरक्षा उत्तराखण्ड से फरार होकर हरियाण के रोहतक जिले में अपनी पहचान छिपा कर रह रहा था जिससे वह गिरफ्तारी से बच सके। यह अपराधी जनपद हरिद्वार के थाना कोतवाली मंगलौर का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूद्व लूट व चोरी आदि के दो दर्जन करीब मुकदमें विभिन्न थानों में पंजीकृत है। उक्त फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आई0जी0 गढ़वाल द्वारा नकद पुरूस्कार घोषित किया गया था।


एसटीएफ के इंस्पेक्टर रवि सैनी की टीम को सूचना मिली थी कि, हरिद्वार की अस्थायी जेल से फरार उक्त शातिर अपराधी निपुल उर्फ छोटे हरियाणा प्रदेश के रोहतक जिले में कही छुपा हुआ है, टीम द्वारा कुछ दिनों तक रेकी कर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि, उपरोक्त इनामी बदमाश हरियाणा प्रदेश के जिला रोहतक के गाॅव बनियाली, थाना कलानौर में अपनी पहचान बदलकर रह रहा है ।

प्रभारी स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तराखण्ड द्वारा उक्त ईनामी बदमाश की गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ की टीम को रोहतक भेजा गया, जिस पर दिनांक 6-2-2021 को रात्रि छापेमारी की कार्यवाही करते हुए उक्त फरार रू0 5,000/- के ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
निपुल उर्फ छोटे पुत्र मागे राम, निवासी ग्राम ब्रहमपुरी जट थाना मंगलौर जिला हरिद्वार।


अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः
1-मु0अ0स0 674/15 धारा 25 शस्त्र अधिनियम, थाना कोतवाली पुरूकाली, मुजफ्रनगर
2-मु0अ0स0 650/15 धारा 379/411 थाना कोतवाली पुरकाजी, मुज़्ज़फरनगर
3-मु0अ0स0 50/16 धारा 379/411 थाना कोतवाली सिविल लाईन्स रूढ़की हरिद्वार।
4-मु0अ0स0 107/16 धारा 379/411/356 थाना कोतवाली सिविल लाईन्स रूढ़की हरिद्वार।
5-मु0अ0स0158/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना कोतवाली सिविल लाईन्स रूढ़की हरिद्वार।
6-मु0अ0स0 157/16 धारा 399/402 भा0द0वि थाना कोतवाली सिविल लाईन्स रूढ़की हरिद्वार।
7-मु0अ0स0 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली सिविल लाईन्स रूढ़की हरिद्वार।
8-मु0अ0स0 83/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार।
9-मु0अ0स0 236/18 धारा 420/483 भा0द0वि0 379/411/356 थाना कोतवाली मंगलौर।
10-मु0अ0स0 586/20 धारा 411/413/420/467/471 भा0द0वि0 थाना मंगलौर।
11-मु0अ0स0 582/20 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली मंगलौर।


12-मु0अ0स0 583/20 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली मंगलौर।
13-मु0अ0स0 585/20 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली मंगलौर।
14-मु0अ0स0 405/20 धारा 379/411/413/414 भा0द0वि0 थाना कोतवाला गंगनहर।
15-मु0अ0स0 585/20 धारा 411/413/414/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना मंगलौर
16-मु0अ0स0 586/20 धारा 411/413/414/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना मंगलौर
17-मु0अ0स0 498/20 धारा 379/ 411 भा0द0वि0 थाना रूढ़की।


18-मु0अ0स0 499/20 धारा 379/ 411 भा0द0वि0 थाना रूढ़की।
19-मु0अ0स0 500/20 धारा 379/ 411 भा0द0वि0 थाना रूढ़की।
गिरफ्तारी टीम एसटीएफः
1-उप निरीक्षक उमेश कुमार, 2-हे0 कान्स0 राजेश मलिक, 3-हे0कान्स0 हितेश, 4-कान्स0 कैलाश नयाल, कान्स0 5- अनूप भाटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *