Mon. Nov 25th, 2024

होली पर अधिकारियों के साथ आई महिलाओं के साथ की बदसलूकी

(संवाददाता Uk Sahara)

गोपेश्वर। कई दफा बाहर से आए पर्यटक या शहर से कुछ लोग कुछ मौकों पर लोकल एरिया में घूमने चले जाते हैं या त्योहार के मौके पर इस त्यौहार को सेलिब्रेट करने चले आते हैं ऐसे में वहां के स्थानीय लोग अच्छे भी होते हैं और बुरे भी होते हैं कुछ बुरे लोग कभी-कभी अपनी गुंडागर्दी पर उतारू हो जाते हैं इस प्रकार के लोग अपने क्षेत्र को भी बदनाम कर देते हैं ऐसा ही कुछ घटना इस प्रकार हुई थी होली मनाने मंडल घाटी में अपने परिवार के साथ गए दो अधिकारियों पर हमला हो गया। बताया जा रहा है कि कुछ स्थानीय लोग उस गेस्ट हाउस में पहुंचे जहां ये अधिकारी अपने परिवार के साथ मौजूद थे तथा रंग लगाने को लेकर मारपीट हुई।

पुलिस के अनुसार, मंडल लोनिवि गेस्ट हाऊस में कुछ स्थानीय युवकों ने महिलाओं पर रंग लगाने की बात कही तो ग्रामीण निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता संदीप राणा और जिला बचत अधिकारी अर्शित ने इसका विरोध किया। इसी बात को लेकर वहां बहस हो गई। देखते ही देखते उनमें हाथापाई शुरू हो गई। इस मारपीट में संदीप राणा और अर्शित घायल हो गए।

होली मनाने परिवार के साथ मंडल घाटी में गए ग्रामीण निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता संदीप राणा और जिला बचत अधिकारी अर्शित गांदवाल पर जानलेवा हमला हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। अधिकारियों को बुरी तरह मारा गया।

अज्ञात लोगों ने लोहे की रॉड से किया अधिकारियों को लहूलुहान कर दिया। दोनों अधिकारियों को जिला अस्पताल गोपेश्वर में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर किया गया रेफर। अधिकारियों के साथ गई पारिवारिक महिलाओं पर रंग लगाने को लेकर विवाद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *