शराब की तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही, 02 अभियुक्त भिन्न-भिन्न स्थानों से गिरफ्तार
शराब की तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही, 02 अभियुक्त भिन्न-भिन्न स्थानों से गिरफ्तार
(संवाददाता Uk Sahara)
ऋषिकेश। अवैध शराब की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही में अंग्रेजी/कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त भिन्न-भिन्न स्थानों से गिरफ्तार।
जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व ऋषिकेश के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीमें गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा
1- शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश।
2- अवैध शराब बिक्री वाले स्थान पर दबिश।
3- शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।
4-अवैध रूप से होटल/ढाबा/रेस्टोरेंट में शराब पिलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही अभियान जारी है।
अभियान के अनुपालन में गठित टीम के द्वारा दिनांक 15 जनवरी 2022 को
1-वीरभद्र तिराए के पास से एक अभियुक्त संजय टैगोर पुत्र ओम प्रकाश टैगोर निवासी जे जे ग्लास ऋषिकेश देहरादून को 41 पव्वे अंग्रेजी शराब मार्का 8 pm व्हिस्की के साथ
2- मनसा देवी गुमानीवाला से एक अभियुक्त किशन सिंह पुत्र स्वर्गीय इंद्र सिंह निवासी मनसा देवी गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ
गिरफ्तार किया गया है| दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं
नाम पता अभियुक्तगण
1-संजय टैगोर पुत्र ओम प्रकाश टैगोर निवासी जे जे ग्लास ऋषिकेश देहरादून
2-किशन सिंह पुत्र स्वर्गीय इंद्र सिंह निवासी मनसा देवी गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून