शपथ ग्रहण से पहले धामी कर रहे हैं धार्मिक स्थलों के दर्शन
शपथ ग्रहण से पहले धामी कर रहे हैं धार्मिक स्थलों के दर्शन
(संवाददाता Uk Sahara)
देहरादून । राजधानी से बुद्धवार को देहरादून के परेड मैदान में नई सरकार का भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। वही जिसमें शपथ ग्रहण कार्याक्रम सेे पहले मनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को रेसकोर्स स्थित गुरुद्वारा में मत्था टेका एवं प्रदेश की खुशहाली के लिए अरदास की। वही इसी के साथ दून में गढ़ी कैंट स्थित धामी ने श्री टपकेश्वर महादेव मन्दिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं सुख.समृद्धि की कामना की।
देहरादून के परेड मैदान में उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा के पुष्कर सिंह धामी बुधवार को दोपहर 2.-00pm बजे शपथ ग्रहण समारोह प्रारंभ होगा। वही इसी के साथ पुष्कर सिंह धामी 12वें सीएम के रूप में श्पथ लेंगे। वही बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी पहुंच सकते हैं। साथ ही इस समारोह में पुष्कर धामी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही कैबिनेट के अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे।वही इस मौके पर भाजपा के कई दिग्गजों को भी बुलावा है।
साथ ही माना जा रहा है कि इस बार धामी कैबिनेट पिछली बार की तुलना में ज्यादा युवा होगी और कैबिनेट में नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। वहीं जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 10 भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के कार्यक्रम में आने की संभावना जताई जा रही है। इसी के साथ सभी केंद्रीय मंत्रियों को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया है। उत्तर प्रदेश् के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भी शामिल होगें। वहीं साधु संतों को भी इस समारोह के लिए बुलाया गया है। उत्तराखंड प्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि नई सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम यहां परेड ग्राउंड में दोपहर ढाई बजे होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य कई केंद्रीय नेता भी मौजूद रहेंगे।