मेजेंटा लाइन पर भारत की पहली बिना ड्राइवर के ट्रेन संचालन तकनीक का उद्घाटन
दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन पर भारत की पहली बिना ड्राइवर के ट्रेन संचालन तकनीक का उद्घाटन किया।
जनकपुरी वेस्ट और बोटेनिकल गार्डन को जोड़ने वाली यह लाइन एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के साथ नेशनल कॉमन मॉबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) सेवाओं के साथ संचालन करेगी।
इस तकनीक को 2021 के मध्य तक पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार) पर भी शुरू करने की योजना है. इसी के साथ डीएमआरसी दुनिया के मेट्रो नेटवर्क के उस 7 फ़ीसदी शीर्ष लीग में शामिल हो जाएगा जहां पर मेट्रो बिना ड्राइवरों के चलती है।