मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही
(संवाददाता Uk Sahara)
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर एवं चौकी स्तर पर टीम गठित कर वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश।
मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु टीम गठित की गई।
इसी क्रम में चौकी जोगीवाला थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28 /08/2021 को अभियुक्त 1- कपिल पुत्र ज्ञान सिंह निवासी जोगीवाला बद्रीपुर तिलवाड़ी निकट शिव मंदिर थाना नेहरू कॉलोनी उम्र 26 वर्ष को 72 नशीले इंजेक्शन ( Buprenorohine, diazepam, phenergan ) सहित व अभियुक्त 2 – अंशुल सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी प्रेम नगर मीठी बेरी थाना प्रेमनगर देहरादून उम्र 26 वर्ष 69 नशीले इंजेक्शन ( Buprenorohine, diazepam, phenergan ) सहित को गिरफ्तार किया गया है।
उपरोक्त दोनों अभियुक्त गणो के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी में धारा 8/22/60 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्त गणों को आज समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- कपिल पुत्र ज्ञान सिंह निवासी जोगीवाला बद्रीपुर तिलवाड़ी निकट शिव मंदिर थाना नेहरू कॉलोनी उम्र 26 वर्ष
2 – – अंशुल सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी प्रेम नगर मीठी बेरी थाना प्रेमनगर देहरादून उम्र 26 वर्ष
बरामदगी
1- अभियुक्त कपिल उपरोक्त के कब्जे से 72 नशीले इंजेक्शन ( Buprenorphine, diazepam, phenergan)
2- अभियुक्त अंशुल के कब्जे से कब्जे से 69 नशीले इंजेक्शन ( Buprenorohine, diazepam, phenergan )
3- मोटरसाइकिल स्प्लेंडर संख्या UK07DD-5877 रंग काला
….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)