पुलिस नेअवैध स्मैक व अवैध चरस के साथ दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
अवैध स्मैक व अवैध चरस के साथ दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
(संवाददाता Uk Sahara)
देहरादून। जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून श्री जन्मेजय कैलाश प्रभाकर खंडूरी के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे टीमें गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
जिस पर गठित टीमों द्वारा
1- नशा तस्करों के ठिकानों पर दबिश।
2- अवैध स्मैक बिक्री वाले स्थान पर दबिश।
3- स्मैक/शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।
अभियान जारी है।
अभियान के अनुपालन में गठित टीम द्वारा दिनांक 11-12/10/21 की रात्रि को कांवली रोड़ पर दो अलग अलग स्थानो महंत पार्किंग व जटिया मौहल्ला से दो व्यक्तियों पर शक होने पर आकस्मिक चैकिंग में क्रमश: 3.70 ग्राम स्मैक व 63 ग्राम चरस बरामद हुई।
नाम पता अभियुक्त
1-अश्वनि कुमार पुत्र जयप्रकाश प्रजापति निवासी 408 खुडबुडा मौहल्ला गुरूनानक गर्ल्स इंटर कालेज के पास कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष
बरामदगी (3.70 ग्राम )स्मैक
अनुमानित कीमत लगभग 20000 रुपये
नाम पता अभियुक्त
2- ईश्वर सिंह उर्फ माधो पुत्र श्री अमरीक सिंह निवासी 589 खुडबुडा मोहल्ला कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष
बरामदगी -(63 ग्राम )चरस
अनुमानित कीमत लगभग 4000 रुपये
अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर में मुकदमा अपराध संख्या 462/21 व 463/21 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमे पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पूछताछ का विवरण
पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों द्वारा क्रमश: स्मैक तस्कर द्वारा बरामद स्मैक जावेद निवासी गांधीग्राम व चरस तस्कर द्वारा बरामद चरस गांधीग्राम से किसी अज्ञात व्यक्ति से लेना बताया गया। दोनो अभियुक्तों का पूर्व से आपराधिक इतिहास होना पाया गया है जो निम्न प्रकार है।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त अश्वनी
मु०अ०स० -303/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट
आपराधिक इतिहास अभियुक्त ईश्वर सिंह
मु०अ०स० – 334/21 धारा 379/411 भादवि कोतवाली नगर जनपद देहरादून।
….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)