Fri. Nov 22nd, 2024

नशा मुक्त अभियान” ANTF व पुलिस की संयुक्त टीम के साथ पकड़े नशे के सोदागर

नशा मुक्त अभियान” ANTF व पुलिस की संयुक्त टीम के साथ पकड़े नशे के सोदागर

(संवाददाता Uk sahara)
देहरादून। नशा मुक्त देहरादून उतराखण्ड अभियान” के तहत ANTF टीम देहरादून व थाना क्लैमनटाउन की ANTF टीम की संयुक्त चैकिंग के दौरान 528 नशीले कैप्सूल के साथ किया एक आरोपी को गिरफ्तार ।

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून द्वारा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी /बिक्री करने वालों के विरुद्ध “नशा मुक्त देहरादून उत्तराखण्ड अभियान” के तहत कड़ी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया गया है।

उक्त क्रम मे पुलिस अधीक्षक, क्राइम जनपद देहरादन व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में दिनांक: 31/10/2022 को ANTF प्रभारी रविन्द्र यादव के नेतृत्व में ANTF/थाना क्लैमन्टाऊन की संयुक्त टीम द्वारा आशारोडी चौकी क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की चैकिगं के दौरान आशारोडी चौकी से पहले सहारनपुर रोड पर , एक व्यक्ति मदनपाल सिंह पुत्र बनारसी पाल निवासी- कांवली गांव , थाना बसन्त विहार देहरादून, उम्र- 52 वर्ष से पूछताछ/चैक किये जाने पर उसके कब्जे से 528 कैप्सूल ट्रेमाडोल बरामद* की गई । पुलिस टीम द्वारा आरोपी को मौके से कैप्सूल व वाहन सख्या UP78FT 6804 बुलेरो पिकअप के साथ* गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना क्लेमनटाऊन जनपद देहरादून में FIR No. 142/2022 धारा 8/22/60 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार करने वाली टीम

  1. उप निरीक्षक विनोद सिंह राणा ANTF
  2. उप निरीक्षक राजेश असवाल क्लैमन्टाउन
    3 आरक्षी गौरव चौधरी। (ANTF)
  3. आरक्षी मोहित। (ANTF)
  4. आरक्षी मनोज शर्मा। (ANTF)
  5. आरक्षी संदीप कुमार। थाना क्लैमन्टाउन।
    6- आरक्षी शंकर सिंह। थाना क्लैमन्टाउन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *