Sat. Nov 23rd, 2024

देह व्यापार के अंतरराज्य गिरोह का सरगना सहयोगी सहित गिरफ्तार

देह व्यापार के अंतरराज्य गिरोह का सरगना सहयोगी सहित गिरफ्तार

(संवाददाता Uk Sahara)
देहरादून। देह व्यापार के अंतरराज्य गिरोह का सरगना सहयोगी सहित गिरफ्तार ,बरामद विभिन्न राज्यों की चार पीड़िता महिलाएं ,इनोवा कार जब्त, देश के विभिन्न स्थानों पर whatsapp के माध्यम से चलाता था रैकेट, पूर्व में भी देहरादून A.H.T.U द्वारा किया गया था गिरफ्तार।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा जनपद में अनैतिक व्यापार से संबंधित अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून को निर्देशित किया गया हैं।

निर्देशों के अनुपालन में
पुलिस अधीक्षक नगर/ अपराध के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में AHTU देहरादून टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए दिनांक 24.12 .2021 की शाम को मुखबिर की सूचना पर मसूरी बाईपास रोड पर धोरण पुल के पास चेकिंग के दौरान अनैतिक व्यापार के अपराध में संलिप्त गिरोह बनाकर कार्य करने वाले पूर्व अपराधी गिरोह का मुखिया राहुल पाटिल व राहुल कुमार को इनोवा कार सहित अनैतिक व्यापार हेतु पीड़ितों को ले जाते हुए किया गया गिरफ्तार । अभियुक्त गणों के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। अभियुक्त गण के चंगुल से विभिन्न राज्यों की 04 पीड़ितों को छुड़ाया गया। अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना राजपुर पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम व आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया अभियुक्तगण को आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

पूछताछ का विवरण पीड़िता द्वारा पूछताछ में बताया कि अभियुक्तगण उनको नौकरी का झांसा देकर एवं गरीबी का फायदा उठाकर अनैतिक व्यापार के धंधे में लगा देते हैं। दिल्ली व अन्य जगह से लाकर वाहनों से अलग-अलग जगह ले जाते हैं आज
हमें यह लोग मसूरी ले जा रहे थे बरामद पीड़िता झारखंड, पंजाब व दिल्ली राज्यों की निवासी हैं।

अभियुक्त राहुल पाटिल ने पूछताछ मैं बताया कि वह पिछले कई वर्ष से अनैतिक व्यापार के कार्य में लिप्त है वर्ष 2018 में AHTU देहरादून द्वारा गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद वह दिल्ली चले गया व दिल्ली में अन्य लोगों के साथ फिर अनैतिक व्यापार के कार्य में लग गया व्हाट्सएप के माध्यम से दिल्ली व देश के अन्य राज्यों में अलग-अलग एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से गिरोह चलाते हैं व व्हाट्सएप पर ग्राहकों से सौदा कर दिल्ली से वाहनों के माध्यम से अलग-अलग जगह महिलाओं को ले जाते हैं नए साल में कुछ ग्राहकों हेतु मसूरी में इन चार महिलाओं को दिल्ली से लाकर ले जा रहा था आपने हमें रास्ते में ही पकड़ लिया.

नोट : अभियुक्त राहुल पाटिल व राहुल कुमार के मोबाइल की जांच करने पर पाया की इनके द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के नाम से एस्कॉर्ट सर्विस आदि ग्रुप बनाए गए हैं इस पर अभियुक्त सक्रिय रूप से कार्य करते रहते हैं

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

  1. राहुल पाटिल पुत्र गोकुल प्रसाद निवासी महा ऋषि वाल्मीकि बस्ती गोविंदगढ़ सांवली रोड थाना कोतवाली देहरादून उत्तराखंड स्थाई पता गढ़ी मानिकपुर थाना गढ़ी मानिकपुर तहसील कुंडा जिला प्रतापगढ़ उम्र 28 साल
  2. राहुल कुमार पुत्र रामेश्वर कुमार निवासी ग्राम ब्रह्मपुरी पोस्ट हरिद्वार कोतवाली नगर हरिद्वार वर्तमान पता हरीपुरम सोसायटी पिट्ठूवाला चंद्रबनी थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 23 साल
    अभियुक्त राहुल पाटिल का अपराधिक इतिहास
    म0अ0 सं0 430/18 धारा 5 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम व 370 आईपीसी

अभियुक्तगण से आपत्तिजनक सामग्री ,टेबलेट नगद धनराशि व इनोवा कार बरामद किया गया।

….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *