तीन तलाक कहने पर मुकदमा दर्ज,गिरफ्तार
विकासनगर। वादिनी श्रीमती तबस्सुम पत्नी शाह जलाल शेख पुत्री ताहिर निवासी बुलाकी वाला थाना विकासनगर जनपद देहरादून ने थाना पर उपस्थित आकर दिनांक 24 .02.2021 को एक लिखित तहरीर देकर बताया कि उसके पति शाह जलाल शेख द्वारा दहेज की मांग को लेकर वादिनी को प्रताड़ित किया गया, गाली गलौज, मारपीट कर वादिनी को तीन तलाक दिया गया है, जिस संबंध में थाना हाजा पर प्राप्त तहरीर के आधार पर धारा 498A, 323, 504 आईपीसी व 3, 4 मुस्लिम विवाह अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया अभियोग में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित भली-भांति ब्रीफ/ निर्देशित कर क्षेत्र में रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नामजद अभियुक्त शाह जलाल शेख को आज दिनांक 25.2.2021 को शंकरपुर थाना सहसपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार
अभियुक्त
शाह जलाल शेख पुत्र समद निवासी डी एम एस कॉलेज शंकरपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र-37
मूल पता
ग्राम माधो मसदमा थाना साहिबगंज जिला कोट बिहार पश्चिम बंगाल
पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक सुरेश चंद्र 2-कांस्टेबल निकुल कुमार 3-कांस्टेबल मनोज कुमार