Sat. Nov 23rd, 2024

अवैध स्मैक के साथ 01 शातिर महिला स्मैक तस्कर गिरफ्तार

(संवाददाता Uk sahara)

देहारदून।जनपद को नशा मुक्त करने व मादक पदार्थों (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात* व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा
1-मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस तस्करों के ठिकानों पर दबिश।
2- मादक पदार्थों अवैध स्मैक/गांजा/चरस बिक्री वाले स्थान पर दबिश।
3- मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।
अभियान जारी है। अभियान के अनुपालन में गठित टीम दिनांक 03/04/2022 को मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु क्षेत्र में मामूर थी तो दौराने चेकिंग राजलक्ष्मी होटल के पास चंद्रभागा ऋषिकेश से 01 महिला को संदिग्ध अवस्था में रोककर चेक किया गया तो उसके पास से कुल 7.65 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई| जिसके पश्चात महिला अभियुक्ता के विरुद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पूछताछ विवरण

पूछताछ करने पर महिला अभियुक्ता के द्वारा बताया गया कि माह सितंबर 2021 में रायपुर थाने से स्मैक के मामले में जेल गई थी और जेल में मेरी मुलाकात रेखा साहनी पत्नी सुरेंद्र साहनी निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश से हुई जोकि एनडीपीएस के मामले में जेल में थी और एक अन्य महिला रवीना से भी जेल में मुलाकात हुई और उन दोनों से मेरी दोस्ती हो गई| रेखा और रवीना मुझसे पहले जमानत पर जेल से छूट कर बाहर आ गए थे फिर रेखा और रवीना ने मेरी जमानत करवाई और मैं जेल से छूट कर जमानत पर बाहर आकर रवीना के घर नंदू फार्म ऋषिकेश में रही फिर होली के दिन मैं रेखा साहनी के घर आ गई और तब से आज तक रेखा के घर पर ही रही| मैं खुद भी स्मैक पीने की आदी हूं तो रेखा मुझे अपने घर पर ही स्मैक पिलाती रही और आज मैं रेखा से स्मैक लेकर अपने घर देहरादून जा रही थी कि आप ने पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *