Sun. Nov 24th, 2024

अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते युवक गिरफ्तार

संवाददाता Uk Sahara)

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव 2022 के दृष्टिगत दिए गए आदेश निर्देश एवं अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं बिक्री हेतु प्रचलित अभियान को सफल बनाए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना सहसपुर* द्वारा चुनाव को सकुशल, शांति पूर्वक, निष्पक्ष कराए जाने एवं अभियान को सफल बनाए जाने के संबंध में सभी हल्का प्रभारियों को प्राप्त आदेश निर्देशों से अवगत कर हल्का क्षेत्र में रवाना किया गया।

इसी क्रम में गठित टीम द्वारा विकासनगर विधानसभा क्षेत्र दरार्रेट चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान भूरा को 53 ग्राम अवैध स्मैक के गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर अंतर्गत धारा 8/ 21/27(A) एनडीपीएस एक्ट मुकदमा पंजीकृत किया गया अभि. को न्यायालय पेश किया जा रहा है।

पूछताछ अभियुक्त

अभियुक्त भूरा द्वारा पूछने पर बताया कि वह आम लीची के बगीचों का ठेका लेकर ठेकेदारी का कार्य करता है ठेकेदारी के कार्य में ही उसे स्मैक पीने की लत पड़ गई वह यह स्मैक मिर्जापुर से बंटी नामक युवक से खरीद कर लाया था और उसे यह खुद भी पीता तथा अन्य पीने वालों को बेचता इस कार्य को करने से उसे पैसों का मुनाफा हो जाता तथा लत की भी पूर्ति होती है तथा कोतवाली विकासनगर से भी वह मादक पदार्थ तस्करी में जेल जा चुका है जिसके संबंध में कोतवाली विकासनगर से तस्दीक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *